प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा सर्मपण अभियान के अन्तर्गत विशाल नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ ।
झाबुआ- देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के 71 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा समर्पण अभियान के अन्तर्गत आज झाबुआ मंडल एवं जिला भाजपा द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय बुनियादी शाला पर आयोजित किया गया । उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने बताया कि इस शिविर में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा अरविंद दातला व डा विजय मेरावत द्वारा मरीजों का स्वाथय परिक्षण कर नि: शुल्क दवाईयों का वितरण कर स्वास्थ्य शिविर में आये मरीजों को उचित परामर्श प्रदान किया गया किया गया । मौसमी बीमारियों का उपचार कर दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई और समय-समय पर दवाई लेने हेतु समझाइश भी दी गई । साथ ही शासन द्वारा कोविड-19 हेतु दी गई गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश भी दी गई । सर्वप्रथम उपचार के पहले सभी परीक्षण के लिए आए मरीजों से टीकाकरण की जानकारी ली गई और नहीं होने पर टीकाकरण कराने की समझाइश भी दी गई । इस तरह के स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर कई ग्रामवासियों ने सराहना भी की । शिविर के समापन पर भाजपा मंडल झाबुआ के पदाधिकारियों द्वारा दोनों ही चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक , महामंत्री जुवान सिंह गुण्डिया, मंडल उपाध्याक्ष मितेश गादीया ,अजय डामोर , अमित शर्मा , किशोर भाबोर , शोभा कटारा, शालीनी डामोर , निर्मला अजनार , सुनिता वर्मा आदि कायकर्ता का सराहनीय सहयोग रहा । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मरीजों को उनके निवास स्थान से अपने वाहनो से शिविर स्थल तक लाया गया । स्वास्थ्य शिविर में दोपहर दो बजे तक दो सौ पेंसठ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति द्वारा किया गया । डेंगू एवं चिकनगुनिया व शुगर की जांच कर उपचार प्रदान किया गया ।
शासन द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन अवश्य करें और टीकाकरण भी अवश्य कराएं ।।
डॉ अरविंद दातला , जिला संयोजक ,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ