स्वीट गोस्वामी
नगर प्रतिनिधि झाबुआ
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के ड्रेस कोडकि 2 साड़ियां क्रई की जानी थी शासन में इस हेतु ₹800 प्रदान किए गए थे इस संबंध में पेटलावद क्षेत्र की परियोजना अधिकारी सुश्री इशिता मसानिया एवं पर्यवेक्षक श्रीमती प्रियंका गवार एवं अन्य 17 पर्यवेक्षकों के द्वारा एक निश्चित दुकान से क्रय करने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को साड़ी क्रय करने के लिए दबाव बनाया गया शिकायत के पश्चात कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा दल गठन करके जांच करने के आदेश दिए
जांच के आधार पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पेटलावद सुश्री इशिता मसानिया के निलंबन का प्रस्ताव आयुक्त महोदय इंदौर संभाग को प्रेषित किया एवं पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग का कइडावत श्रीमती प्रियंका गमार को निलंबित कर इनका हेड क्वार्टर मेघनगर सुनिश्चित किया गया है एवं पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग बोलासा श्री धर्मा चारेल पेटलावद-1 श्रीमती निर्मला रेड्डी गुनावत श्रीमती मिला खपेड़ मोहनपुरा सुश्री सोनू बाला भूरिया पेटलावद-1 श्रीमती शीला हरवाल गंगाखेड़ी श्रीमती साधना शर्मा जामली श्रीमती तारा उपाध्याय उन्नई श्रीमती राधा डामोर मोहनकोट श्रीमती रीता सिंगार झकनावदा श्रीमती रमसू बिलवाल जामली श्रीमती राज राज कुंवर सोलंकी करवड़ अर्चना शर्मा बामणिया श्रीमती अंजू राठौर हमीरगढ़ श्रीमती आशा यादव रायपुरिया श्रीमती मेरी भूरिया मेघनगर श्रीमती तारा भूरिया एक वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है
स्वीट गोस्वामी