झाबुआ

पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी के सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना..

Published

on

झाबुआ – झाबुआ में जहा एक ओर सटोरियों की सक्रियता बढ़ती ही जा रही है वहीं दूसरी और चोरों की सक्रियता भी अब बढ़ती हुई नजर आ रही है जहां विगत दिनों चोरों ने माधवपुरा क्षेत्र मे सक्रियता दिखाई थी और अब भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।

जानकारी अनुसार भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी श्री राजेंद्र सोनी निवासी विवेकानंद कॉलोनी विगत 13 अगस्त से स्वास्थ्य परीक्षण हेतु रतलाम गए थे । 24 सितंबर को राजेंद्र सोनी के पडोसी अश्विन सोनटके ने फोन पर सूचना दी कि आपके घर पर जो ताला लगा हुआ था वह नहीं है और घर के दरवाजे खुले.हुए है तथा घर की लाइट भी जल रही है । संभवत चोरी हो गई है । सूचना के आधार पर राजेंद्र सोनी और उनकी पत्नी ने झाबुआ आकर देखा कि घर के मकान पर ताला नहीं लगा हुआ है । फिर अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था और एक एलसीडी 34 इंच की नजर नहीं आ रही थी.जो चोरी की वारदात को प्रमाणित कर.रही थी । और घर के कुछ बर्तन और अन्य सामान भी चोरी हुए हैं । इस प्रकार चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम दिया । राजेंद्र सोनी अनुसार एलसीडी और अन्य सामान मिलाकर करीब ₹30 हजार का सामान चोरी हुआ है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस जांच में जुटी है । वही विगत दिनों ही शहर के ही माधोपूरा क्षेत्र मे चोरों ने विगत तीन-चार दिनों तक लगातार अपनी सक्रियता दिखाई थी और एक या दो मकान पर चोरी की वारदात को अंजाम भी दिया था । लगातार चोर ,चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं । पुलिस छानबीन तक ही सीमित है ।

Trending