झाबुआ, 30 सितंबर 2021। आज माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर की अध्यक्षता में जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष के अवसर पर म.प्र. शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मेलन म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत की नवीन सभा हॉल झाबुआ में आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रत्येक विकासखण्ड से 40-40 पथ विक्रेताओं को प्रतिभाग करवाया गया। इस अवसर पर सम्माननीय अतिथि श्री प्रकाश जी काले, वनवासी कल्याण परिषद् अखिल भारतीय व्यवस्थापक प्रमुख, पूर्व आईएएस अधिकारी श्रीमती सुरज डामोर, डॉ. श्री अजय सिंह जी डामोर श्री भूपेश जी सिंगोड, डॉ. अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। माननीय अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति मंच पर थी। अतिथियों का पुष्प हार से अभिनंदन किया गया। सम्माननीय अतिथियों द्वारा पथ विक्रेताओं को संबोधित किया। स्वागत गीत श्रीमती अन्नू भाभर द्वारा प्रस्तुत किया गया। क्रार्यक्रम का सफल संचालन श्री जिमी निर्मल एवं आभार श्री मुकेश पंवार जिला प्रबंधक द्वारा माना गया।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।