DHAR

कलेक्टर डॉ जैन ने किया गंधवानी क्षेत्र का भृमण

Published

on

  धार 30 सितम्बर 2021/  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज गंधवानी क्षेत्र का भृमण किया। उन्होंने शासकीय कन्या परिसर का निरीक्षण कर वाटर फ्लो के ढाल को ठीक करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां दी जाने वाली दवाइयों के बारे में चर्चा की तथा लेब में पहुँचकर लेब टेक्नीशियन से वहां होने वाली जांचों के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद अधिकारियों को यहां की साफ सफाई कराकर चिकित्सालय को सुंदर व स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। साथ ही महिला वार्ड के दरवाजे देख आगामी दो दिवस में पूर्ण रूप से ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से चर्चा भी करी और एक्सरे रूम को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। डॉ जैन ने भ्रमण के दौरान विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूरन सिंह को अनुपस्थित रहने, कोविड 19 के टीकाकरण अभियान की अवधि तथा डेंगू एवं मलेरिया बीमारियों के प्रकोप की अवधि में बिना सक्षम अनुमति एवं स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर रहने, गंधवानी के प्रसूति गृह / कक्ष में मरीजों की सुविधाओं एवं इलाज की स्थिति अत्यंत ही खराब पायी गयी जोकि घोर आपत्तिजनक होने के कारण नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने लोक सेवा केंद्र पहुँचकर वहां उपस्थित लोगों से उन्हें समय पर मिलने वाली व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा भी की।

Trending