झाबुआ

तपस्वी को केसर लगाकर जताया लाड़,मुनिराज की निश्रा में हुआ अनूठा आयोजन

Published

on

झाबुआ – जय जय कार जय जय कार तपस्वी की जय जय कार …..के जयकारों के साथ मासक्षमण तप की तपस्वी मोनिका नीतेश कोठारी का रविवार को केसर लाड़ कार्यक्रम हुआ। तप अनुमोदनार्थ कोठारी परिवार द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का आज दूसरा दिन है। तपस्वी को शहनाई पार्टी के साथ बावन जिनालय के सभाकक्ष में लाया गया। यहाँ पुष्पवर्षा के साथ तपस्वी मोनिका का समाजजनों व परिजनों ने स्वागत किया। चातुर्मास हेतु विराजित प.पू. आचार्यदेवेश श्रीमद विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी मसा के सुशिष्य मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी मसा के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संगीतमयी गुरुवंदन किया गया।इसके पश्चात तपस्वी के परिजनों का क्रम शुरू हुआ। एक एक करके माता,पिता,काका ,काकी,भुआ ,फूफा,बहन ,बहनोई,भैया भाभी नाचते गाते हुए आये।संगीत की स्वर लहरियों के बीच सबने तपस्वी को केसर लगाकर लाड़ जताया।ब्रेक के दौरान मुनिराज ने तप ,धर्म पर आधारित प्रश्न भी पूछे।सही जवाब देने वालो को पुरस्कार दिए गए।संगीतकार दीलिप सिसोदिया ने भक्तिमय माहौल बनाया।संचालन कमलेश नाहर व विपल नाहर ने किया।

Trending