झाबुआ

विद्युत मंडल की मनमानी कटौती से आम जनता त्रस्त……………….. जल प्रदाय भी प्रभावित…

Published

on

झाबुआ- मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की मनमानी कार्यशैली से ,झाबुआ शहर की जनता विद्युत कटौती को लेकर परेशान हो रही है और वही जल प्रदाय भी प्रभावित हो रहा है लेकिन विभाग की कटौती का दौर लगातार जारी है ।

झाबुआ शहर में विगत दिनों विद्युत मंडल द्वारा एक सूचना के माध्यम से मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत कटौती की जाना दर्शाई गई । जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित अवधि में विद्युत सप्लाई बंद रहने की बात क ही गई । । लेकिन विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर जो कटौती की जा रही है और निर्धारित समय से भी अधिक समय तक कटौती का दौर लगातार जारी है विगत दिनों ही शहर के रामकृष्ण नगर में करीब सुबह 8:00 बजे से विद्युत कटौती की गई , जो शाम को 4:00 बजे प्रारंभ हुई। करीब 8 घंटे तक विद्युत प्रदाय बंद रहा। जबकि 3 से 4 घंटे विद्युत कटौती की बात मेंटेनेंस के नाम पर कहीं गई थी । आज भी सुबह से ही विद्युत कटौती का दौर लगातार जारी है जिससे इस क्षेत्र में जल प्रदाय व्यवस्था गड़बड़ा गई है । वही विद्युत कटौती से शहर की जल प्रदाय व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हो चुकी है जहा एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जा रहा था आज विद्युत सप्लाई की कटौती के कारण 3 से 4 दिन में जल प्रदाय किया जा रहा है जिससे शहर की जनता परेशान हो रही है । एक तरफ बढ़ते तापमान से गर्मी और उमस के कारण जनता परेशान हो रही है वही विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर कटौती की जा रही है जिससे जल प्रदाय व्यवस्था गड़बड़ा गई । इसके अलावा विद्युत आधारित व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं जैसे कि किओस्क सेंटर , फोटो कॉपी सेंटर., कंप्यूटर सेंटर, वेल्डिंग कार्य., इलेक्ट्रिक व्यापार आदि अनेक व्यापार इस कटौती से प्रभावित हो रहा है । शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर इस बढ़ते तापमान में मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही कटौती पर अंकुश लगाना चाहिए, जिससे जनता परेशान ना हो और जल प्रदाय भी प्रभावित ना हो

Trending