झाबुआ

कोरोना का संक्रमण टला नहीं है सावधानी ही सुरक्षा है – कलेक्टर

Published

on


कोरोना से सुरक्षा कवच हेतु दूसरा टीका भी अनिवार्य रूप से लगाए

झाबुआ,- । झाबुआ जिले में कोविड-19 के द्वितीय डोज से वंचित 83 हजार लोगों को तत्काल अपना टीकाकरण करवाया जाना चाहिए। चूकि कोरोना महामारी से बचाव के लिए एवं संजीवनी के रूप में टीकाकरण का प्रथम एवं द्वितीय डोज अनवार्य रूप से लगाया जाना आवश्यक है। टीकाकरण के विशेष चेकप राउड दिनांक 11 से 14 अक्टूबर के संचालन हेतु कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समस्त विभागीय अधिकारियों से समन्वय बैठक कर महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह, रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, कोटवार, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, मैदानी कार्यकर्ताओं के माध्यम से हितग्राहियों को पूनः जागरूक और मोबलाईज कर शीघ्र द्वितीय डोज का कवरेज प्राप्त करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए गए है। श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना टीका करण अनिवार्य रूप से प्रथम डोज द्वितीय डोज अनिवार्य रूप से लगवाना है I अभी खतरा टला नहीं है संक्रमण कभी भी हो सकता है I कृपया सावधानी रखें एवं अपने परिवार को भी सुरक्षित करें I इसमें जिन लोगों ने प्रथम टीका लगवा लिया है वह दूसरे का भी अनिवार्य रूप से लगवाए I

Trending