झाबुआ

माधोपुरा क्षेत्र में रात्रि में नकाबपोश चोरों ने मचाया उत्पात और दो घरों पर चोरी की वारदात को दिया अंजाम…..

Published

on

झाबुआ -झाबुआ में धीरे-धीरे असामाजिक तत्व, सटोरियों और चोर सक्रिय नजर आ रहे हैं विगत रात्रि मे ही शहर के माधोपुरा क्षेत्र में (9) नौ नकाबपोश बदमाशों ने दो घरों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और करीब 4 लाख से अधिक की चोरी की । क्षेत्र के रहवासी घटना से भयभीत हो रहे हैं और क्षेत्र में पुलिस गश्त की बात भी कर रहे हैं । पूर्व में भी गणेश चतुर्थी के दौरान इस क्षेत्र में करीब चार-पांच दिन तक चोरों ने सक्रियता दिखाई थी और उस दौरान भी कुछ घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था ।

जानकारी अनुसार झाबुआ शहर के वार्ड क्रमांक 13 माधवपुरा क्षेत्र के रहवासियों ने बताया विगत रात्रि में करीब 12:30 बजे, करीब (9) नौ नकाबपोश चोरों ने सक्रियता दिखाते हुए वार्ड के रहवासी प्रेमसिंह डामोर के मकान में किराए से रह रहे वेयर हाउस में कार्यरत कर्मचारी रामसिंह डामोर के मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया । रामसिंह और घरवालों ने बताया कि रात्रि करीब 12:30 बजे छत के रास्ते से चोरों ने घर के अंदर एंट्री की ।चूकि गर्मी और उमस बहुत थी इसलिए घर का दरवाजा खुला हुआ था और इसी बात का फायदा चोरों ने उठाया और घर पर सभी परिवार जन सोए हुए थे तब चोरों ने घर मे प्रवेश किया । करीब पांच से.छ: नकाबपोश बदमाशों ने घर के अंदर प्रवेश किया और सभी के गर्दन पर फालिया और चाकू रखकर., शोर करने या चिल्लाने पर जान से मारने की बात कही । इसके बाद चोरों ने घरवालों से नगदी और जेवर कहा रखे। इस बात की जानकारी ली । ना बताने पर चौरो ने घर का सामान उथल-पुथल किया और एक पेटी को उथलने पर पेटी में रखी नगदी राशि करीब ₹285000 चोरों के हाथ लगी । और एक अन्य अलमारी से भी ₹3000 नगदी चोरों ने निकालें । इसके बाद चोरों ने घर की महिलाओं से चांदी की करीब 12 जोड़ी चुडी., पाईजब , हथेला., करमदिया , चांदी. के पैर के कड़े , गले में चांदी की चेन, मंगलसूत्र आदि चोरों ने घरवालों से छीन लिया और और जाते समय घर के बाहर का दरवाजा , जिसमें अंदर से ताला लगा हुआ था ताला तोड़कर बाहर निकले., जहां पर 3 चोर पहरेदारी कर रहे थे । राम सिंह डामोर के घर से 9 नकाबपोश बदमाशों ने करीब 3 से ₹ 4 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया । इसके बाद 9 नकाबपोश बदमाश राम सिंह डामोर के सामने के खेत की ओर निकले जहां पर रूबी पांगला डामोर भी अपने निर्माणाधीन आवास योजना के मकान में रह रही थी । सर्वप्रथम चोरों ने घर की दीवाल को कुछ हद तक खोदने का प्रयास किया । इसके बाद चोरों ने घर के दरवाजे को , अंदर से लगी साकल को बाहर से वार कर तोडा और घर के अंदर प्रवेश किया। जहां पर रूबी और उसकी बहू और एक बेटा भी घर पर थे घर पर कोई भी पुरुष नहीं है ।.चोरों ने यहां पर भी दोनों महिलाओं से नगदी और जेवरात कहां रखे हैं यह पूछा । ना बताने पर सामान उथल पुथल करने पर चोरों को ₹50 हजार नगदी मिले और जाते-जाते चोरों ने रूबी की बहू से हाथ में पहने चांदी की चूड़ियां भी छीन ली । रूबी के पास नगदी 50 हजार रू , हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त की राशि थी जो निर्माणाधीन मकान के लिए उपयोग में की जाना थी । लेकिन वह राशि भी चोरी हो गई ।इस प्रकार माधवपुरा क्षेत्र में 9 नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और बेखौफ होकर दो घरों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया । दोनों ही घर के रहवासियों ने पुलिस कोतवाली में आवेदन दिया है । पुलिस जांच कर रही है । क्षेत्र के निवासी इस घटना के बाद पुलिस गश्त के लिए भी मांग कर रहे हैं ताकि उनकी सुरक्षा हो सके ।

Trending