झाबुआ – झाबुआ शहर की सकरी गलियों मे पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण और बैंकों के बाहर भी पार्किंग की कोई सुविधा नहीं होने से शहर के कई क्षेत्रों में दिनभर जाम लग रहे हैं और लोग परेशान भी हो रहे हैं इसी को समस्या को देखते हुए नवीन यातायात प्रभारी द्वारा शहर के मेन बाजारो मे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं और समझाइश दी जा रही है जिससे आवागमन सुलभ हो सके ।
सर्वप्रथम यातायात विभाग द्वारा शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में रोड़ के दोनों साइड अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़े करने की समझाइश दी गई। साथ ही बस स्टैंड क्षेत्र में बैरिकेड लगाकर आवागमन को सुलभ बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही आम लोगों को बिना वजह बस स्टैंड क्षेत्र में वाहनों को खड़े ना रखने की समझाइश दी गई । इसके बाद यातायात विभाग की टीम दूसरे दिन बस स्टैंड क्षेत्र से थांदला गेट की ओर जितने भी हाथ ठेले व्यवसाई थे उन्हें एक निर्धारित लाइन में ही अपने ठेले खडे करने की समझाइश दी गई और बताया कि यदि रोड के ओर इसी तरह से ठेले अव्यवस्थित तरीके से खड़े रहेंगे तो यातायात व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ जाएगी और दिन भर जाम लगते रहेंगे । वही आने वाले दिनों में त्यौहार का सीजन भी शुरू होने को है और इसी क़ो देखते हुए भीड़ भी रहने की उम्मीद है और यदि रोड के दोनों और अव्यवस्थित तरीके से हाथ ठेले खड़े रहेंगे तो मार्ग सकरा होने पर यातायात प्रभावित होने की भी आशंका है । इसके अलावा इस क्षेत्र के सभी व्यापारियों से भी अपने दुकान का सामान फुटपाथ या अपनी दुकान में ही रखने की समझाइश दी गई ।इसके अलावा बार-बार समझाईश देने के बाद कुछ हद तक हाथ ठेले व्यवसाई ने अपने ठेले को निर्धारित लाइन से पीछे भी कर लिया और सहयोग करने की बात भी कही । इसके अलावा थांदला गेट से आजाद चौक तक के सभी व्यापारियों से अपना सामान दुकान में रखने की बात कही , (फुटपाथ या रोड पर नहीं )तथा अपने वाहनों को भी व्यवस्थित तरीके से खड़े करने की बात कही तथा यह भी समझाया कि आपके यहां आने वाले ग्राहकों को भी वाहन क्रमबद्ध तरीके से लगाने के लिए कहे । जिससे मेन बाजारो का यातायात बाधित ना हो । साथ ही यातायात विभाग द्वारा जगह जगह यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात कर अव्यवस्थाओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और वाहन चालकों को भी अनावश्यक रूप से बाजारों में खड़े ना रहने की समझाइश भी दी जा रही है जिससे अब यातायात सुचारू रूप से चल रहा है और अब जाम भी नहीं लग रहे हैं । यदि इसी तरह विभाग द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार समझाइश दी जाए और उसका फॉलोअप किया जाता है तो संभवत शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा । लेकिन फिर भी सबसे बड़ी समस्या बैंकों के बाहर पार्किंग व्यवस्था ना होना । जिससे शहर की व्यवस्था सुधारने के बजाय बिगड़ती जा रही है इसको लेकर प्रशासन को कड़े निर्णय लेना होंगे….?
शहर की यातायात अव्यवस्थाओं को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे आवागमन बाधित न हो।