तपन भौमिक ने प्रबंधन समिति की बैठक में समीक्षा की
झाबुआ । गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा कार्यालय में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक एवं प्रदेश कार्यालय के संगठन मंत्री संतोष त्यागी के द्वारा जिला स्तरीय विधानसभा निर्वाचन प्रबंधन समिति की बैठक का रात्री 9 बजे आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, बृजेन्द्र शर्मा चुन्नुभाई, महामंत्री प्रवीण सुराणा, पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका, जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, अजय सोनी, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जूनेद खान, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मेगजी अमलियार, राजेन्द्रकुमार सोनी, अर्पित कटकानी, सुभाजी सहित सभी अपेक्षित सदस्य मौजूद थे । बैठक में श्री भौमिक ने सभी पदाधिकारियों के दायित्वों की समीक्षा करते हुए बताया कि 26 नवम्बर को विधानसभा के झाबुआ, रानापुर, कल्याणपुरा, पिटोल, बोरी एवं कुंदनपुर में पार्टी के सभी मोर्चो के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे के बीच महा जनसपर्क अभियान चलाया जावेगा , जिसमें सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पैदल ही नगर में व्यापक भ्रमण करेगें तथा भाजपा के पक्ष में वातावरण निर्मित करेगें । इस महा जनसंपर्क को एक बडी रैली के रूप में निकाला जावेगा तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशिायों की प्रचंड मतों से जीत सुनिचित करने के लिये माहौल बनाया जावेगा । श्री संतोष त्यागी ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रमुख केन्द्र बिन्दू बताते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ होती है और पार्टी के कार्यकर्ता बुथ स्तर तक सतत जन सपर्क करके माहौल को बनाने तथा भाजपा के प्रत्याशी की जीत सुनिचित करने में अपनी अहम भूमिका पूर्ववत निभाते रहेगें । पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चौथी बार फिर से सरकार बनाने जा रही है तथा जन कल्याण के लिये भाजपा की सरकार और भी कई योजनायें लागू करके पूरे प्रदेश को समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में आगे बढ रही है। जिला भाजपाध्यक्ष ओम शर्मा ने अन्त मे आभार व्यक्त किया ।