झाबुआ। गच्छाधिपति आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी मसा के आज्ञानुवर्ती मालव रत्न मुनिराज श्री रजतविजयजी मसा एवं मुनि श्री जीतचन्द्र विजयजी मसा के सानिध्य मे श्री ऋषभदेव बावन जिनालय र्में जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री झाबुआ द्वारा सभी तपस्वीयो के तप अनुमोदनार्थ चैवीसी का आयोजन किया गया। जिनके सामूहिक पारणे का आयोजन 21 अक्टूबर, गुरुवार को सुबह 8 बजे से होगा। इस दौरान तपस्वियों का बहुमान भी किया जाएगा। जानकारी देते हुए जेएसजी ‘मैत्री’ झाबुआ के अध्यक्ष पंकज कोठारी ने बताया कि बावन जिनालय में चौवीसी निमित्त आयोजित कार्यक्रम में मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी मसा ने समाजजनो को मांगलिक फरमाकर सभी तपस्वियो को नवपद ओलीजी के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान सकल जैन संघ की श्राविकाएं एक जैसे ड्रेस कोड में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष श्री कोठारी ने करते हुए सभी तपस्वियो के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं उनके तप की खूब अनुमोदना की। उक्त कार्यक्रम में सभी तपस्वियो, सकल जैन श्री संघ के साथ जेएसजी ‘मैत्री’ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जेएसजी मैत्री द्वारा 21 अक्टूबर को गरबा उत्सव का आयोजन जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री सत्र 2021-2023 अध्यक्ष पंकज कोठारी एवं टीम द्वारा प्रतिभागियो के लिए 16 से 19 अक्टूबर तक दिगंबर जैन धर्म शाला में निःशुल्क गरबा प्रशिक्षण वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। सभी को प्रशिक्षण मुकेश बुंदेला ने दिया। सभी महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। आगामी 21 अक्टूबर, गुरूवार रात गरबा उत्सव-2021 का आयोजन किया जाएगा।