झाबुआ

नपा ने कचरा पृथ्थक्कीकरण हेतु स्कूलों में जनजागृति अभियान चलाया

Published

on

झाबुआ – स्वच्छता के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर नगरपालिका ने कचरा पृथ्थक्कीकरण हेतु स्कूलों में जनजागृति अभियान संचालित किया । नपा सीएमओ ने विद्यार्थियो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई तथा स्वच्छता में बेहतर कार्य करने वालो को सम्मानित भी किया ।
नगर पालिका परिषद झाबुआ द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के अंतर्गत गीला, सूखा एवं जैव अपशिष्ट तथा हानिकारक कचरे का पृथक-पृथक संग्रहण करके गीले कचरे से मटका खाद बनाने के संबंध में शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोजीपाडा एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिलीडोज में जन जागृति अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया ने सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई तथा दोनो विद्यालयो मे बेहतर साफ सफाई एवं स्वच्छता में अच्छा कार्य करने के लिए संस्था प्रमुखो एवं शिक्षक शिक्षिकाओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी यूनुसउद्दीन कुरैशी, सुश्री निधि ठाकुर सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, सहायक राजस्व निरीक्षक आशीष भाबर एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Trending