DHAR

औषधि पौधें की उपयोगिता एवं उनके लाभकारी गुणों के संबंध में प्रशिक्षण दिया

Published

on

धार 29 अक्टूबर 2021/ प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मंषा अनुसार औषधिय पौधों के विस्तार हेतु देवारण्य योजनान्तर्गत धार जिले के विकासखण्ड बदनावर के ग्राम रूपाखेडा, नाहरखेडा, तिलगारा, करणपुरा में कलेक्टर डॉं. पंकज जैन के निर्देशानुसार  उद्यानिकी विभाग द्यारा आदिवासी कृषकों का क्लस्टर तैयार किया गया। जिसमें डाबर इंडिया लिमिटेड के प्रमुख वैज्ञानिक डॉं. अवीआर फुरसल एवं सलाहकार शांतिस्वरूप तारेष्वर के द्वारा गुरूवार को कृषकों को औषधि पौधों की उपयोगिता एवं उसके लाभकारी गुणों के संबंध में प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही आदिवासी कृषकों को 500 किलोग्राम अश्वगंधा का बीज वितरण किया गया। वर्तमान में धार में में 500.00 एकड़ में औषधिय फसलों की खेती का रकबा प्रस्तावित है। इस अवसर पर उप संचालक उद्यान नीरज सॉवलिया भी उपस्थित थे।

Trending