मतदान केन्द्रों का अवलोकन करते हुए कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं एसपी श्री मनोज कुमार सिंह।
अलीराजपुर, 28 अक्टूबर 2021 – विधानसभा क्षेत्र जोबट के उप निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने पेरा मिलेट्री फोर्स एवं पुलिस सुरक्षा बलों के साथ जोबट विधानसभा के कट्ठीवाडा इलाकें का सघन भ्रमण किया। उक्त भ्रमण के तहत आमखूंट, कुसाम्बा, कट्ठीवाडा आदि स्थान के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतदान केन्द्रों पर सोषल डिस्टेन्सींग हेतु बनाए गए गोले, रेम्प, पानी की व्यवस्था, छायादार टेंट आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा प्रबंधों का भी जायजा लिया। इस दौरान संबंधित थाना क्षेत्र के स्टाॅफ को क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग के निर्देष दिए। इस दौरान आमखूंट पुलिस चैकी एवं कट्ठीवाडा पुलिस थाना पर सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली। इस दौरान पैरा मिलेट्री फोर्स के सषस्त्र जवान, पुलिस बल जवान आदि उपस्थित था।
मतदान केन्द्रों को सेनेटाइज किया जा रहा
अलीराजपुर, 28 अक्टूबर 2021 – विधानसभा उप निर्वाचन 2021 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के दिषा निर्देषानुसार जोबट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों को सेनेटाइज करने कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री पुष्प ने संबंधित क्षेत्र में जनपद सीईओ को प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर सेनेटाइजेषन, कोविड-19 से बचाव संबधित उपायों जैसे सोषल डिस्टेन्सींग हेतु गोले बनाने आदि की व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देषों दिए है। उक्त निर्देष के परिपालन में मैदानी अमला मतदान केन्द्रों पर उक्त कार्य कर रहा है। साथ ही मैदानी अमला मतदान केन्द्रों पर आयोग के दिषा निर्देषानुसार मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर रहा है।