जोबट उपचुनाव में प्रशासन ने पूरी तरह से अपनी मतदान केंद्रों पर पूरी सुरक्षा रखें एवं सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया था मतदान केंद्रों पर सुबह से ही उत्साह देखा जा रहा था दोपहर होते-होते मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ने लगी मतदान केंद्रों पर पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा मतदान प्रतिशत का जानकारी लेते हुए दिखे यह अनुमान लगाना इतना आसान नहीं रहा कि जनता किसको वोट देगी मतदाता मोन है पर जोबट उपचुनाव में करीब 50.90 के लगभग मतदान हुआ जिसमें पुरुषों का 52.56महिलाएं49.24का प्रतिशत रहा आज प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं देखते हैं कौन दिवाली मनाता है और किसका दीवाला निकलता है