मंत्री श्री परमार ने रिमोट दबाकर कड़कनाथ वेबसाईड की लांच, विवरण पुस्तिका का किया सामूहिक विमोचन, हितग्राहियों को निःशुल्क चूजे वितरित किए गए शासकीय कड़कनाथ कुक्कुट पालन केंद्र का फीता काटकर हुआ शुभारंभ झाबुआ। मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार 1 नवंबर, सोमवार को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय पर मुख्य रूप से दो कार्यक्रमो मे भाग लिया। जिसमें कृषि विाज्ञान केंद्र के सभागृह में पशु पालन एवं डेयरी विभाग तथा कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मप्र शासन की ‘‘एक जिला एक उत्पाद’’ योजना के तहत कड़कनाथ की वेबसाईड का लांच किया। वहीं योजना की विवरण पुस्तिका का विमोचन भी किया। बाद अपने उद्बोधन में मप्र और केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए सभी प्रदेशवासियों को मप्र स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। तत्पचात् टूरिज्म मोटल के पीछे नवीन शासकीय कड़कनाथ कुक्कुट पालन केंद्र का भी शिलान्यास एवं मशीनों का फीता काटकर शुभारंभ उनके कर कमलो से हुआ। प्रभारी मंत्री श्री परमार सोमवार को दोपहर करीब 12.30 बजे स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित सर्किट हाऊस पहुंचे। यहां उनकी आगवानी कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने करते हुए पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ विशेष रूप से भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, जिला महामंत्रीद्वय सोमसिंह सोलंकी एवं गौरव खंडेलवाल, भील जनजाति सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव एवं राजेन्द्र उपाध्याय, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, युवा नेता भूपेश सिंगोड़ भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, उपाध्यक्ष मितेश गादीया , मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया, मंडल मंत्री राजेश थापा राजूभाई, , युवा कार्यकर्ता रवि थापा, स्वीट गोस्वामी आदि उपस्थित थे। कुछ देर यहां सर्किट हाऊस मे रूकने के बाद मंत्री श्री परमार यहां से सीधे राजगढ़ नाका स्थित कृषि विज्ञान कंद्र स्थित सभाकक्ष में पहुंचे। कड़कनाथ योजना से निर्धन वर्ग के लोग होगे लाभान्वित जहां उन्होंने मां सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियो का स्वागत कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डाॅ. आईएस तोमर सहित पशु पालन एवं डेयरी विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियो ने किया। यहां अपने उद्बोधन में प्रभारी मंत्री श्री परमार ने सर्वप्रथम समस्त प्रदेशवासियों और झाबुआ जिलेवासियो को मप्र स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम मप्र का 66वां स्थापना दिवस मना रहे है। 15-20 साल पहले के मप्र और अभी के प्रदेश में काफी अंतर है। जब से मप्र और केंद्र मे भाजपा सरकार आई है, तब से संपूर्ण देश सहित प्रदेश में विकास की अनवरत गंगा बह रहीं है। सरकार सैकड़ों योजनाओं निकालकर हर वर्ग को लाभांवित कर रहीं है। मप्र शासन की पशु पालन विभाग से जुड़े ‘‘एक जिला एक उत्पाद’’ में भी इस जिले के निर्धन ग्रामीणजन आत्म निर्भर बनेंगे। उन्हे व्यवसाय के लिए जो चूजे प्रदान किए जा रहे है, उन्हें बेचकर अपनी आय अर्जित करेंगे। यह योजना आनलाईन होने से पूर्ण रूप से पारर्दशीता भी रहेगी। मंत्री श्री परमार ने कहा कि हम चाहते है कि झाबुआ जिला कड़कनाथ के क्षेत्र मंे पूरे विव में प्रसिद्ध होकर इस जिले की पहचान पूरी दुनिया मंे स्थापित हो। वेबसाईड लांच के साथ पुस्तिका का किया विमोचन यहां मंत्री श्री परमार ने मुख्य रूप से कड़कनाथ की आॅनलाईन वेबसाईड का रिमोट दबाकर लांच करने के साथ योजना की विवरण पुस्तिका विमोचन किया। बाद हितग्राहियों को चूजे वितरण किए गए। इस अवसर पर उनके साथ प्राासनिक अधिकारियों में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, एसडीएम झाबुआ लक्ष्मीनारायण गर्ग, तहसीलदार आशीष राठौर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में एएसपी आनंदसिंह वास्कले, एसडीओपी झाबुआ इडल मोर्य, थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह गाडरिया आदि भी उपस्थित थे।
शासकीय कड़कनाथ कुक्कुट पालन केंद का किया उद्घाटन यहां से प्रभारी मंत्री श्री परमार के साथ पूरा काफिला अनास नदी के समीप टूरिज्म मोटल के पीछे पशु पालन एवं डेयरी विभाग के नवीन शासकीय कड़कनाथ कुक्कुट पालन केंद पहुंचा। भवन का पूजन के साथ ािलान्यास किया। पूजन पं. गणेाप्रसाद उपाध्याय ने संपन्न करवाई। बाद कंेद्र के अंदर सेटर एवं हैचर माीन, जिसमें कड़कनाट के चूजे एवं मुर्गियों आदि के अंडे सुरक्षित रूप से रखे जाएंगे, इनका भी मंत्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया। बाद संपूर्ण केंद्र का अवलोकन किया। सर्वसुविधा युक्त केंद्र के बारे मंें जानकारी कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रभारी मंत्री को दी। भवन परिसर मे मंत्री श्री पमार ने पौधारोपण भी किया। शाम 6 बजे से शहर के मध्य राजवाड़ा चौक पर स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें भी मंत्री श्री परमार ने शिरकत कर जिलेवासियो को प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम भी करीब एक घंटे तक चला।