झाबुआ

इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ ‘शक्ति’ ने बाड़कुआ में स्कूली बच्चों के साथ मनाई दीपावली, बच्चों की खुषियों में लगाए चार-चांद, मिठाई, चाॅकलेट, खिलौने पाकर बच्चें हुए अत्यधिक प्रसन्न

Published

on

झाबुआ। इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ ‘शक्ति’ ने 1 नवंबर, सोमवार को मप्र के स्थापना दिवस पर गोद लिए हुए ग्राम बाड़कुआ में शासकीय स्कूल के बच्चों के साथ दीपावली पर्व मनाया। इस दौरान उन्हें मनोरंजक खिलौने, पटाखे, मिठाई, चाॅकलेट आदि वितरण किया गया। जिससे सभी बच्चो के चेहरे खुषी से खिल उठे।
जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष ऋतु सोडानी ने बताया कि संस्था की समस्त पदाधिकारी-सदस्याएं े दो पहिया वाहनांे से बाड़कुआ पहुंची और यहां शासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आगामी पांच दिवसीय दीपालवी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी बच्चो को सॉफ्ट टॉयज, फूलझड़ी, दीपक, मिठाई चॉकलेट, नमकीन आदि वितरित किए। मिठाई से ज्यादा बच्चे फूलझड़ी और टॉयज देखकर अत्यधिक खुश हुए। उस समय उनके एक्साइटमेंट को शब्दों में बयां करना भी मुश्किल है। बच्चों को क्लब मेंबर्स ने दीपावली की कहानी भी सुनाई तथा पर्व के महत्व के बारे में बताया।
यह रहीं उपस्थित


ज्ञातव्य रहे कि क्लब द्वारा पिछले दिनों अपने ‘‘नेकी की एक्टीवा’’ प्रोजेक्ट के तहत एडोप्ट गांव बाड़कुआ में ही बच्चों के साथ दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया था। जिसके दृष्टिगत यह कार्यक्रम रखा गया। जिसमें क्लब अध्यक्ष ऋतु सोडानी के साथ सचिव हंसा कोठारी, संस्थापक डॉ शैलू बाबेल, कोषाध्यक्ष नेहा संघवी, सदस्य विधि धारीवाल, प्रीति चैधरी, निक्की जैन, निधीता रूनवाल, स्वीटी पाठक आदि उपस्थित थी।

Trending