झाबुआ

भाजपा प्रत्याशी डामाेर ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

Published

on

झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट
जगह जगह हो रहा आत्मीय स्वागत
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा झाबुआ के प्रत्याी गुमानसिंह डामोर का पूरे अंचल मे तुफानी जन संपर्क चल रहा है ।गा्म गा्म एवं फलिये फलिये में गा्रमीणजनों द्वारा भाजपा की सरकार बनाने के संकल्प के साथ ही श्री डामोर का स्वागत किया जारहा है । गुमानसिंह डामोर ने शुक्रवार को गा्म भोयरा, मांडली बडी, पिटोल, पिपलिया, झायडा सहित कई गा्रमों में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जन सपर्क करते हुए कहा कि कांग्रेस के 50 सालों के राज में प्रदेश के किसानों को परेशानियों के अलावा कुछ नही मिला । किसानों को खाद, बीज, दवाई के लिये दर दर भटकना पडता था । सिंचाई के साधनों का अभाव होने के चलते किसान सतत कर्जदार होता रहा और सोसायटियों के माध्यम से उसे पर्याप्त सुविधाये ं भी नही मिल पाती थी । प्रदेश भर में किसानों को 18 प्रतिशत की दर पर लोन मिलता था जिसकी वसूली भी निर्ममता पूर्वक होती थी । पिछले 15 सालो मे प्रदे में भाजपा की शिवराजसिंह सरकार आने के बाद से इस बीमारू राज्य को विकसित आसैर समृद्ध प्रदे बनाया जारहा है । चोबीसों घण्टे बिजली मिल रही है । शून्य प्रतिशत की दर पर किसानों को ऋण मिल रहा है । संबल जैसी योजना लागू करके लाखों गरीबों की जिंदगी में बदलाव लाया गया है। महिला साक्तिकरण के क्षेत्र में भी प्रदे में उल्लेखनीय काम हुआ है । शिक्षा एवं स्वास्थ्य में भी र्काफी बढोत्तरी हुई है । सिंचाई का रकबा चार गुना बढ गया है और किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जारहा है । श्री डामोर ने कहा कि इस पूरी विधानसभा और गा्म गा्म को सर्व संपन्न बनाने के लिये वे रात दिन आपसके साथ खडे है और हर समस्या एवं परेशानी के निवारण के लिये चौबीस घंटेउनकी सेवा उपलब्ध रहेगी । श्री डामोर ने कहा कि सिर्फ भाजपा सरकार ने ही गरीबों एण्वं गा्रमीणों के हित में कदम उठाते हुए सडकों का जाल बिछाया, बिजली की व्यवस्था की तथा उज्जवला योजना एवं आयुमान योजना के माध्यम से लोगों की भलाई के कदम उठाये है । श्री डामोर के साथ कल्याण्धपसिंह डामोर, बहादूर हटिला, हरू भूरिया, लाला गुण्डिया, जानु बिलवाल, रमे बाखला मंसूर बिलवाल, शंकर बिलवाल, शरमा कटारा शरमा भूरिया,मकनसिंह गुण्डिया, बलवंत मेडा, भूरू भूहरिया, प्रकाश राठाैर प्रकाश चौहान, हेमचंद भाबर, गलाल अमलियार, सुरेश भाबर, सुरेश चौहान, दिनेश वसुनिया, बाबु वसुनिया सहित सैकडो की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, पंच-सरपंच एण्वं गा्रमीण जन उपस्थित थे ।
जन संपर्क के दौरान श्रीमती सूरज डामोर ने भी गा्रमों में महिलाओं से सपर्क स्थापित करके श्री डामोर को प्रचडंमतों से विजयी बनाने की अपील की तथा वादा किया कि डीएस डामोर के विजयी होने के साथ ही पूरे अंचल में विकास की गंगा बहने लगेगी तथा हर व्यक्ति की परेानिया दूर होगी ।

Click to comment

Trending