झाबुआ

पंच, सरपंच, मतपेटी से निर्वाचन हेतु एवं जिला तथा जनपद पंचायत सदस्यों के ईव्हीएम मतपत्रों के मुद्रण कार्य हेतु प्राप्त निविदा के अनुक्रम में अनुमोदित फरमो का स्थल निरीक्षण

Published

on



झाबुआ 3 नवबंर 2021। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा के ओदश क्रमांक/299/स्था.निर्वा./2021 दिनांक 02/11/2021 के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2020-21 के लिए पंच, सरपंच, मतपेटी से निर्वाचन हेतु एवं जिला तथा जनपद पंचायत सदस्यों के ईव्हीएम मतपत्रों के मुद्रण कार्य हेतु प्राप्त निविदा के अनुक्रम में अनुमोदित फर्मा का स्थल निरीक्षण श्री विनोद कुमार चौहान, उपयंत्री जल संसाधन विभाग झाबुआ के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देश क्रमांक एफ-81-24/2018/सात/341 दिनांक 04 नवबंर 2020 के बिन्दू क्रमांक06 में उल्लेखित मापदण्ड अनुसार करवाया गया। श्री चौहान द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण रिपोर्ट अनुसार आदर्श प्रिन्टर्स 30, खजूरी बाजार इंदौर के पास सर्वाधिक आफसेट एवं अन्य मशीनें, कार्यरत स्टाफ, प्रिटिंग प्रेस का एरिया तथा विगत 6 माह में किए गये प्रिटिंग कार्य की स्थिति सबसे उपयुक्त होना बताया गया है। अतः मतपत्र मुद्रण समिति की अनुशंसा तथा म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदण्ड और समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुरूप मतपत्रों के मुद्रण कार्य के लिए आदर्श प्रिन्टर्स इंदौर को कार्यादेश दिया जाता है।

Trending