कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा एक अनोखी पहल का आज आकस्मिक निरीक्षण
झाबुआ – । कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा दिनांक 25 अक्टुंबर 2021 को जिले के समस्त नगर परिषद एवं नगर पंचायतों को जनहित को दृष्टिगत रखते हुए एक आदेश जारी किया गया था जिसमें आगामी त्योहारों को देखते हुए कुम्हारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीये एवं ग्रामीणों द्वारा सामग्री विक्रय करने हेतु बाजारों में आने पर उन्हें पूर्ण सुविधाएं दी जाने हेतु एवं हाट बाजार में आने वाले ग्रामीणों से किसी भी प्रकार का कर नहीं वसूला जाए । इस संबंध में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज अचानक झाबुआ बाजार में पहुचें एवं मिट्टी के दीये बेचने वालो से चर्चा की एवं उनसे पुछा की आपसे यहां बैठ कर व्यवसाय करने के लिए कोई टेक्स तो नहीं ले रहा है। इस पर मिट्टी के दिये बेचने वालों ने बताया कि हमसे कोई टेक्स नहीं लिया जा रहा है। कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा मिट्टी के दिये बेचने वालों को उपहार भी दिया एवं दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। श्री मिश्रा ने यहां से दीये भी क्रय किए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि धानी बेचने वाले एवं रांगोली आदि बेचने वाले जो रोड पर अपनी सामग्री बेच रहे है। उन्हे प्रोत्साहित करें एवं उनसे किसी भी प्रकार का टेक्स नहीं लिया जाए। इससे रोड पर सामग्री बेचने वालो की खुशी जाहिर की एवं कलेक्टर महोदय की सहृदयता का धन्यवाद दिया।