RATLAM

अभिलेखों के शुद्धिकरण हेतु राजस्व अमला दिन-रात कर रहा है कार्य

Published

on

शुद्धिकरण पखवाड़ा

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बैठक लेकर की समीक्षा

रतलाम नवंबर 2021/ राज्य शासन के अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़े में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। रतलाम जिले में राजस्व अमला दिन-रात कार्य कर रहा है। अभियान का लाभ व्यापक रूप से किसानों, ग्रामीणों, नागरिकों को मिलेगा। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को बैठक लेकर शुद्धिकरण पखवाड़े की समीक्षा की। सभी तहसीलों की कार्य प्रगति से अवगत हुए। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद आदि उपस्थित थे।

शुद्धिकरण पखवाड़े में विभिन्न राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण किया जा रहा है, त्रुटियों का सुधार किया जा रहा है। इसका लाभ यह हो रहा है कि आवेदक को तहसील कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। पटवारी, तहसीलदार, एसडीएम स्वयं उनके अभिलेखों में सुधार के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने समीक्षा करते हुए निर्धारित समय सीमा 15 नवंबर के पूर्व लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। अभियान में सबसे ज्यादा कार्य लक्ष्य जिले के आलोट, ताल तहसील क्षेत्र का है। इसलिए वीसी से जुड़े आलोट एसडीएम श्री राजेश शुक्ला को कलेक्टर द्वारा विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि लगातार एसडीएम तथा उनका अधीनस्थ अमला कार्य करके 15 नवंबर के पूर्व शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति अर्जित करे।

शुद्धिकरण पखवाड़े में भूमि सुधार प्रकार, भूमि स्वामी प्रकार सुधार, रिक्त भूमि, स्वामी सुधार,  शून्य क्षेत्रफल सुधार, सक्रिय मूल एवं बटांक, खसरा सुधार, शाब्दिक सर्वेक्षण क्रमांक सुधार, कृषि भिन्न आशय, खसरो में व्यपवर्तन, डाटा एंट्री, डाटा परिमार्जन तथा फौती नामांतरण जैसे कार्य किए जा रहे हैं। ऑनलाइन सुधार कार्य किया जा रहा है

Trending