झाबुआ

नवीन वोटर कार्ड बनाने को लेकर कार्यालीन कर्मचारी बने लापरवाह….

Published

on

झाबुआ – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर पोलिंग बूथों पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाता है जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं । साथ ही साथ उसमें यदि गलती होने पर , सुधारने हेतु फॉर्म भी भर सकते हैं इसके अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए भी फॉर्म भरे जाते हैं लेकिन झाबुआ जिले के वोटर रजिस्ट्रेशन या सुविधा केंद्र के कर्मचारियों द्वारा आवेदनों पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है या फिर लापरवाही बरती जा रही है जिससे आवेदक नवीन वोटर कार्ड बनवाने को लेकर परेशान हो रहे हैं….।

झाबुआ के वार्ड क्रमांक 14 में रहने वाली कन्या कृतिका द्वारा अपना नवीन वोटर कार्ड हेतु , अपने 18 वर्ष पूर्ण होने पर पिछले वर्ष वोटर रजिस्ट्रेशन कार्यालय पर फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज संलग्न कर जमा किए । करीब 6 माह बीत जाने पर जब कार्यालय पर संपर्क किया गया , तो कर्मचारी द्वारा इस तरह के किसी भी आवेदन का नहीं होने की बात कही गई तथा पुनः आवेदन करने हेतु कहा गया । तब कृतिका द्वारा पुनः वोटर कार्ड बनाने हेतु नवीन आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज संलग्न किए गए । फिर 2 माह बीत जाने के बाद वोटर रजिस्ट्रेशन कार्यालय पर जब संपर्क किया गया तो कर्मचारी का कहना था इस तरह का कोई भी आवेदन जमा नहीं किया गया है और पुन: फॉर्म के साथ दस्तावेज जमा कराने की बात कही गई । वोटर रजिस्ट्रेशन कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा एक दूसरे कर्मचारी की जवाबदारी की बात कहीं जाकर , अपने कर्तव्य से इतिश्री की जा रही है । वही विभागीय लापरवाही के कारण आम नागरिकों को भटकना पड़ता है और परेशान होना पड़ता है । कृतिका को पुनः तीसरी बार यह फॉर्म भरकर जमा कराना होगा , तब कहीं जाकर नवीन वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी । इस तरह जिले मे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर्मचारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है तथा जनता के आवेदनों की ओर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है और जनता को गुमराह किया जा रहा है जिससे वोटर कार्ड बनाने को लेकर नागरिक परेशान हो रहे हैं । कार्यालीन कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा यह है कि दो बार आवेदन करने के बाद अब पुनः तीसरी बार आवेदन करना होगा । विभागीय लापरवाही के कारण ही आमजन प्रशासन की कार्यप्रणाली को कोसते हैं और पुनः आवेदन करने में हिचकीचाते हैं क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर इस तरह की लापरवाही पर कोई कार्यवाही करेगा या फिर यह कर्मचारी यूं ही जिले की भोली-भाली जनता को गुमराह करते रहेंगे और नागरिकों को नवीन वोटर कार्ड प्रक्रिया के लिए परेशान करते रहेंगे..?

Trending