झाबुआ

शहर का राजवाड़ा चौक बना वाहनों का पार्किंग स्थल

Published

on

झाबुआ – शहर में सकरी गलीयों के बीच बढ़ते ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं कुछ हद तक सफलता भी मिली है लेकिन बार-बार समझाईश के बाद भी शहर की यातायात व्यवस्था कुछ दिन सुधरने के बाद पुनः बेहाल हो जाती है । कुछ ऐसा ही नजारा आज शाम को करीब 7 बजे शहर के राजवाड़ा चौक पर देखने को मिला । जहां पर सर्कल के चारों ओर चार पहिया वाहनों का जमावड़ा देखने को मिला । साथ ही साथ कई दुकानों के आगे भी चार पहिया वाहन खड़े थे । राम मंदिर , पुरानी चौकी आदि अनेक जगह पर चार पहिया वाहन तितर-बितर खड़े हुए थे । जिससे अन्य वाहनों के आवागमन पर जाम की स्थिति बन रही थी । इसके अलावा राजवाड़ा गेट के बाहर भी एक स्थाई रूप से पार्किंग स्थल निर्मित हो चुका है जहां पर दिन भर वाहनों का जमावड़ा देखने को मिलता है । इसके अलावा शहर के कई इलाकों में या मेन बाजारों में चार पहिया वाहन आसानी से प्रवेश कर रहे हैं ।. साथ ही साथ ट्रैक्टर व अन्य लोडिंग वाहन शहर के बाजारों में आसानी से प्रवेश कर रहे हैं । जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ती हुई नजर आ रही है शहर की यातायात व्यवस्थाओं को यदि सुधारना है तो चार पहिया वाहनों का शहर के मेन बाजार ओं में प्रवेश एक निश्चित समय तक ही देना होगा । तब कहीं जाकर बाजारों की यातायात व्यवस्था सुधरेगी । अन्यथा यह व्यवस्था अस्थाई तौर पर सुधरेगी और पुन: बिगड़ जायेगी।

Trending