Home Jhabua विशाल रंगोली प्रतियोगिता के पेम्पलेट का किया गया विमोचन रोटरी क्लब मेन… MADHYA PRADESHJHABUAUNCATEGORIZED विशाल रंगोली प्रतियोगिता के पेम्पलेट का किया गया विमोचन रोटरी क्लब मेन झाबुआ एवं इनरव्हील क्लब शक्ति झाबुआ संस्था के तत्वाधान में प्रतियोगिता का हेागा आयोजन By Amit Singh Jadoun(Yadav) – November 10, 2021 20 0
WhatsApp Facebook Telegram
Advertisement
झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। बुधवार 10 नवंबर 2021 को रोटरी क्लब मेन संस्था एवं इनरव्हील क्लब आॅफ शक्ति के सयुंक्त तत्वाधान मे एक बार पुनः विशाल रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 12 नवबंर को किया जायेगा। जिसमें नगर के सभी वार्डो से जिनमे वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 18 में सभी 9 वर्ष से लेकर 14 वर्ष बालक बालिकाये एवं 14 वर्ष से अधिक के आयु वर्गो का रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त आयोजन के पेम्पलेट को लेकर स्थानीय पैलेस गार्डन में विमोचन किया गया। जिसका वाचन इनरव्हील क्लब आॅफ शक्ति की फांउडर श्रीमती शेलु बाबेल द्वारा किया गया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार अरोरा द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें नगर के सभी लोगो का भरपुर सहयोग प्रदान हुआ । वही इसी को ध्यान मे रखते हुये इस वर्ष 12 नवंबर 2021 को विशाल रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर के प्रत्येक वार्डो से इस प्रतियोगिता मे भाग लेने की अपील की गई है। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितिय पुरूस्कार एवं कई आकर्षक पुरूस्कार इन्ही प्रतिभागियो में से रंगोली विजेताओ का दिया जायेगा। वही साथ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियो को सांत्वाना पुरूस्कार भी दिये जायेगे। इनरव्हील क्लब आॅफ शक्ति की अध्यक्षा ऋतु सोडानी द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता फ्री हंेड रंगोली प्रतियोगिता है जिसमें देवी देवताओ की रंगोली नही बनाना है। रंगोली के नीचे अपना नाम उम्र एवं रंगोली बनाते हुये अपना 30 सेकण्ड का विडियो एवं फोटो दिये गये नंबरो पर 12 नवंबर को रात्री 9 बजे वाट्सएप करना है। इस अवसर पर शारदा गु्रप के संरक्षक ओमप्रकाश शर्मा एवं उनकी श्रीमती किरण शर्मा,अजय सोनी,मनोज बाबेल, शरद शास्त्री,पपीष पानेरी,अंकुर पाठक,मंडल अध्यक्ष,अर्पित कटकानी, मयुर जी, युवा कार्यकर्ता स्वीट गोस्वामी ,राजेश थापा रोटरी क्लब अध्यक्ष मनोज अरोरा, सचिव कार्तिक नीमा, रोटरी ज्वाइंट सेकेट्री अमितसिंह जादौन, ट्रस्टी नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रदीप रूनवाल, नीरजसिंह राठौर, हिमांशु त्रिवेदी, इनरव्हील क्लब से शैलु बाबेल, ऋतु सोडानी, सचिव हंसा कोठारी, शितलसिंह जादौन, विधि धारवाल, सुनिता बाबेल, चंचला सोनी, श्रीमती नीमा,श्रीमती शाह एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित !