धार 11 नवम्बर 2021/ शासन स्तर से जारी निर्देशानुसार दिनांक 17, 24 नवम्बर 2021 एवं 01 दिसम्बर 2021 को कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया जावेगा। महाअभियान के माध्यम से निर्धारित हितग्राही वर्ग के नागरिको को मोबिलाईज करते हुये कोविड-19 टीके का प्रथम डोज तथा ड्यू लिस्ट अनुसार द्वितीय डोज लगाये जाने की कार्ययोजना तथा महाअभियान पूर्व तैयारियों के संबंध में विभागीय बैठक का आयोजन जिला कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धार की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में महाअभियान के पूर्व चरणों की स्थिति का आंकलन करते हुए आगामी चरणों में शतप्रतिशत लक्ष्यपूति के लिये समयबद्ध कार्ययोजना के निर्माण महाअभियान के पूर्व कोविड-19 टीकाकरण सत्र दिवस एवं स्थान की जानकारी स्थानीय स्तर पर माईकिंग, मुनादी एवं गृहभेट के दौरान पीले चावल के माध्यम से आमंत्रण इत्यादि के माध्यम सुनिश्चित किये जाने के संबंध में तथा अभियान के माध्यम से जन चेतना के लिये स्थानीय स्तर पर माननीय जनप्रतिनिधियो, धर्म गुरूओं, सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठनो तथा व्यापारी संघ के माध्यम से टीकाकरण हेतु योग्य वातावरण के निर्माण हेतु अपील का प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं अन्य माध्यम से करवाये जाने के संबंध में विभागीय निर्देश प्रसारित किये गये है।
महाअभियान के आयोजन संबंधि निदेशन उपरांत डॉ. सौरभ बौरासी द्वारा एम. एल. सी. पोस्टमार्टम की ऑनलाईन एन्ट्री के संबंध में शार्ट ट्रेनिंग उपस्थित विकासखंड अधिकारियों को प्रदान की गई पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धार द्वारा मातृत्व स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य गतिविधियों एवं आई. एच.आई. पी. पोर्टल की समीक्षा की जाकर अनुपातिक एवं वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध शतप्रतिशत उपलब्धि अनिवार्यतः प्राप्त किये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया साथ ही प्रति सप्ताह सेक्टर बैठक का आयोजन तथा मैदानी स्तर पर निरंतर निरीक्षण भ्रमण कर मैदानी कर्मचारियों का कार्य मूल्यांकन कार्य में में आ रही समस्याओं के संबंध में योग्य मार्गदर्शन तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के संबंध में निर्देशित किया गया।
उपरोक्त आयोजित बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (समस्त), जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अन्य विभागीय अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।