अप्रेजल कमेटी का गठन
धार 11 नवम्बर 2021/ कलेक्टर डॉं. पंकज जैन ने Good Samaritan Scheme (नेक व्यक्ति) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अप्रेजल कमेटी का गठन किए जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी इस कमेटी में अध्यक्ष रहेंगे। जबकि पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, महाप्रबंधक एमपीआरडीसी तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग इस कमेटी में सदस्य बनाए गए है।
कलेक्टर डॉं. जैन ने बताया कि यह कमेटी मोटर यान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को Good Samaritan (नेक व्यक्ति) द्वारा सीधा अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर ले जाया जाता है, तो उस व्यक्ति के बारे में डॉक्टर द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाएगा। पुलिस द्वारा Good Samaritan का पूर्ण पता, घटना का विवरण, मोबाईल नंबर इत्यादि निर्धारित प्रारूप में लेख कर एक प्रति Good Samaritan को दी जाएगी एवं प्रति जिला अप्रेजल कमेटी को भेजी जाएगी। कमेटी के द्वारा विचारोपरांत उपरोक्त नेक व्यक्ति को प्रषस्ति-पत्र, नगद प्रोत्साहन राशि दिया जाकर सम्मानित किया जाऐगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।