RATLAM

अत्यधिक मात्रा में उर्वरक भण्डारण कर वितरण न करने पर होगी कार्यवाही

Published

on

        रतलाम 11 नवम्बर 2021/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री विजय चौरसिया द्वारा जिले की उर्वरक फर्मों के स्टाक की समीक्षा की गई। समीक्षा में फर्मों पर अत्यधिक मात्रा में उर्वरकों का भण्डारण होना तथा किसानों को वितरण न करने के कारण जिले में कृत्रिम कमी निर्मित करने के उद्देश्य से उर्वरक का भण्डारण होना दर्शित होने तथा उर्वरक की कालाबाजारी करने का वातावरण निर्मित करने की कोशिश किए जाने की मंशा होने के कारण तथा कृषक जान-बूझकर परेशान होइस कारण से अत्यधिक उर्वरक के भण्डारण करने की मंशा कर रहे हैं।

          श्री चौरसिया द्वारा मेसर्स कोठारी सेल्स एजेंसी रतलामराठौर केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स नामलीश्री फर्टिलाइजर्स एण्ड मशीनरी धराडजय किसान फर्टिलाइजर्स धराडवन्दना ट्रेडर्स बांगरोदआस्था कृषि सेवा केन्द्र रावटीमनीष एग्रो एजेंसीज रावटीअनोखीलाल एण्ड संस जावराजवाहर ट्रेडर्स जावराधरमचन्द्र पंकज कुमार जावरारत्नेश कुमार वल्लभ कुमार जावराकमलेश कुमार नन्दकिशोर राठौड बाजनाश्री चारभुजा ट्रेडिंग कम्पनी जावराबंशीलाल भागीरथ पोरवाल जावरादुर्गा बीज भण्डार पिपलौदालक्ष्मी खाद भण्डार सरवनमेहता खाद भण्डार सैलानाशांतिलाल शीतल कुमार मेहता सैलाना को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धाराओं में दिए गए प्रावधानों तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धाराओं में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए क्यों ना शासन भण्डारित उर्वरकों को अधिग्रहित कर किसानों में वितरण कराएं।

          उपसंचालक ने बताया कि चूँकि उर्वरक आवश्यक वस्तु होने के कारण जिले के कृषकों को उर्वरक ना मिलने के कारण जिले में कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होने के लिए दोषी मानते हुए कार्यवाही कलेक्टर से कराई जाने हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

Trending