झाबुआ – संकल्प: प्रयास एक बेहतर भविष्य का के नाम से निशुल्क कक्षाओं का शुभारंभ माननीय श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर, झाबुआ की प्रेरणा से हो रहा है। जनजाति गौरव दिवस के शुभ अवसर पर मोटिवेशनल व्याख्यानमाला के अंतर्गत कार्यक्रम के विशेष अतिथि व मुख्य वक्ता भोपाल से संघ लोक सेवा आयोग 2021-22 में 153वीं रैंक से चयनित श्री शुभम अग्रवाल रहेंगे जो विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं परीक्षा की तैयारी कैसे करें आदि विषयों पर व्याख्यान देंगें। जिले के अधिक से अधिक यूपीएससी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मोटिवेशनल व्याख्यान का लाभ उठाएं।आदिवासी अंचल के झाबुआ, अलीराजपुर, धार इत्यादि जिलों के प्रतिभागियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा कि उन्हें शीघ्र ही निःशुल्क कक्षाओं में विषय विशेषज्ञों के माध्यम से अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होगा। निःशुल्क प्रशिक्षण योजना की विस्तृत जानकारी इस कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी। शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर/शासकीय आदर्श महाविद्यालय तथा जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग (UPSC/PSC) के लिए निशुल्क कक्षाओं का शुभारंभ दिनांक 15/11/2021 को समय 3:00 बजे स्थान-जिला पंचायत के न्यू हॉल (कलेक्टर कार्यालय के सामने) में किया जा रहा है। जो विद्यार्थी कक्षाएं ज्वाइन करना चाहते हैं वह अनिवार्य रूप से उपर्युक्त स्थान एवं नियत समय पर उपस्थित होंवे।