झाबुआ

यूपीएससी एवं पीएससी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क क्लासेस का शुभारंभ

Published

on


‘‘संकल्प प्रयास एक बेहतर भविष्य का‘‘

जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर को (क्रांति वीर बिरसा मुण्डा जयन्ती) के शुभ अवसर पर

झाबुआ, 16 नवम्बर 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर को (क्रांति वीर बिरसा मुण्डा जयन्ती) के शुभ अवसर पर यूपीएससी एवं पीएससी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क क्लासेस का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य ‘‘संकल्प प्रयास एक बेहतर भविष्य का‘‘ जिसमें जिले के छात्र-छात्राएं जो यूपीएससी, एमपीपीएससी हेतु मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लासेस प्रारंभ की जा रही है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, विशेष अतिथि के रूप में शुभम अग्रवाल (यूपीएससी-2021 में 153 वी रैंक से चयनित) उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा छात्र-छात्राओं को दिए गए अपने उद्बोधन में कहा कि हमें कडी मेहनत एवं एक निश्चित दिशा में सम्पूर्ण लगन के साथ अपनी पढ़ाई को डिझाईन करना है। जिससे आपको निश्चित सफलता प्राप्त हो हम आपको ऐसा मंच देगे जहां पर आपको लायब्रेरी में सभी प्रकार की पुस्तक उपलब्ध हो एवं पढ़ाने के लिए विषयवार एक्सपर्ट उपलब्ध हो एवं ऑनलाईन जो भी सामग्री उपलब्ध होगी हम निःशुल्क उपलब्ध करवाएंगे। जिले से प्रतिभावान छात्र छात्राए इस अवसर का लाभ उठाए एवं अपना एवं अपने परिवार एवं जिले का गौरव बढ़ाए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा भी अपना उद्बोधन दिया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को एक निश्चित दिशा में अपनी पढ़ाई कर इन प्रतियोगिता परीक्षाओं में अपना निश्चित स्थान बनाए एवं जिले को गौरान्वित करें।
विशेष अतिथि के रूप में श्री शुभम अग्रवाल जो यूपीएससी 2021 में 153 वीं रैंक से चयनित हुए है द्वारा छात्र-छात्राओं को यूपीएससी एमपीपीएससी में किस तरह अपना सर्वोच्य देकर इन परीक्षाओं में अपना स्थान बना सकते हैं। इस पर अपना उद्बोधन दिया। बच्चों के द्वारा श्री अग्रवाल जी से परीक्षा में आ रही समस्या और उसका समाधान के लिए चर्चा की। श्री अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का सारगर्भित उत्तर दिया। आयोजन सफल रहा।
इस सफल आयोजन के लिए प्राचार्य शा.स्ना.महा.झाबुआ डॉ. श्री जे.सी. सिन्हा, प्राचार्य शा. आ.महा. विद्या. डॉ. श्री एस.सी.जैन, श्री लक्ष्मणसिंह चौहान प्राचार्य कन्या महाविद्यालय झाबुआ, प्राध्यापक डॉ. रवीन्द्रसिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, तहसीलदार सुश्री बबली बर्डे, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर ओझा बडी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि जिला ंपंचायत के नवीन सभा कक्ष में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान, कार्यक्रम का आभार डॉ. जे.सी.सिन्हा प्राचार्य शा.स्ना. महा. झाबुआ के द्वारा दिया गया।

Trending