झाबुआ

-सी.ए.टी.सी. एन.सी.सी. शिविर में केडेट्स को कोविड-19 वैक्सीनेशन, प्राथमिक उपचार पर व्याख्यान दिया गया- sweet Goswami 9826337631

Published

on

झाबुआ, 17 नवंबर 2021। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की एन.सी.सी. इकाई द्वारा 21, म0प्र0 प्रदेश बटालियन एन.सी.सी. रतलाम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच.पी.एच. अहलावत, प्रषासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एनजेएस सिधु तथा संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा के निर्देशानुसार महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी केप्टन डॉ0 गोपाल भूरिया के मार्गदर्शन में एन.सी.सी. सी.ए.टी.सी. शिविर चल रहा है । शिविर के दौरान केडेट्स को जिला चिकित्सालय के डॉ0 राहुल गणावा, डॉ0 राजाराम खन्ना, डॉ0 सायप्रकाष श्रीवास्तव द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेषन, प्राथमिक उपचार पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया । शिविर में नायब सुबेदार, हवलदार क्रिशनकुमार, श्री रैमसिंह डामोर द्वारा एन.सी.सी. से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है । षिविर में 58 एन.सी.सी. केडेट सहभागिता कर रहे हैं ।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
Sweet Goswami

Trending