झाबुआ

जिला न्यायालय परिसर झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन sweet Goswami 9826337631

Published

on

झाबुआ, 18 नवंबर 2021। दिनांक 11 दिसम्बर-2021 दिन शनिवार को जिला न्यायालय परिसर झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी हेतु आज दिनांक 17.11.2021 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री लीलाधर सोलंकी जी की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर झाबुआ में स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन में अधिक -से-अधिक प्रिलिटिगेशन एवं लंबित प्रकरणों को रखे जाने एवं लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अभिभाषक संघ, बी.एस.एन.एल. विभाग, नगर पालिका, विद्युत विभाग एवं समस्त बैंक प्रबधंकों के साथ प्री-सिटिंग बैठक आयोजित की गई जिसमें लोक अदालत के माध्यम से अधिक-से-अधिक राजीनामा के आधार पर निराकरण कराने हेतु विचार-विमर्श किया गया। लोक अदालत में बैंक वसूली, बिजली बिल वसूली, नगरपालिका कर वसूली एवं बी.एस.एन.एल. बिल वसूली आदि के मामले रखे जायेगे जिसमें पक्षकारों को बकाया राशि जमा करने पर नियमानुसार छूट प्राप्त रहेगी। बैठक में विभागों से आये अधिकारीगण उपस्थित रहें।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
Sweet Goswami

Trending