40वर्ष और 5महीने की लंबी सेवा के बाद पटवारी के पद से सेवानिवृत्त हुए गोपाल चौहान
पटवारी योद्धा की भूमिका में रहते है,पटवारी ही एक ऐसा कर्मचारी है जो सभी विभागों से जुड़ा रहता है,इतने लंबे समय और एक ही तहसील में रहकर जनता और विभाग में अपना कार्य करना निश्चित ही हम सब मे लिए एक प्रेरणादायक है,उक्त संबोधन तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान ने होटल महाराजा में आयोजित कार्यक्रम में पटवारी गोपाल चौहान के 40 वर्ष और 5महीने की सेवा से सेवानिवृत्त के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त राजस्व कर्मचारी के बीच मे कही,वही आगे कहते हुए तहसीलदार चौहान ने कहा कि पटवारी ही साल भर बिना थके और बिना रुके कार्य करता है,शाशन और प्रशासन से जनता को सीधा जोड़ने वाली कड़ी पटवारी ही होता है,सेवानिवृत्त हुए पटवारी चौहान के लंबे अनुभव को हम सभी को अपने शासकीय कार्यकाल में लेना चाहिए,सेवानिवृत्त कार्यक्रम को संबोधित कहते हुए पटवारी रूपसिंह भूरिया ने कहा कि चौहान का कार्यकाल हम सबके लिए मार्गदर्शन जैसा रहा है जब भी मुझे या अन्य पटवारी को किसी स्थिति में चर्चा करना होता तो हम सब चौहान से विचार विमर्श और मार्गदर्शन लेते थे,वही पुष्पेंद्र मेडा ने अपने संबोधन में कहा कि पटवारी की सेवा हमेशा चुनोतियाँ से भरी रहती है ऐसे में इन चुनोतियाँ से उभर कर सफल सेवानिवृत्त हुए चौहान पटवारी का कार्यकाल सफल रहा ये वास्तव में सुखदायक अनुभव जैसा है,मलसिंह डामोर ने अपने संबोधन में पटवारी गोपाल चौहान के बारे में कहा कि पटवारी की भूमिका सभी क्षेत्रों में होती है ऐसा कोई विभाग नही जो पटवारी से जुड़ा नही हो,पटवारी गोपाल चौहान कर्मचारी के साथ सामाजिक और सबको साथ मे लेकर चलने वाले व्यक्ति थे,कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त गोपाल चौहान पटवारी ने कहा कि मेरी सफल सेवा के लिए आप सभी का सहयोग रहा,में आप सभी के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु,संचालन कर रहे श्यामसिंह मेडा ने कहा कि सफल और बेदाग निकलना हर कर्मचारी की लिए सपना होता है निश्चित ही साथी सेवानिवृत्त पटवारी चौहान ने 40वर्ष और 5महीने की चुनोती और कांटो भरी नोकरी से सफल और बेदाग निकलना ये हम सब के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी हम सभी राजस्व कर्मचारियों को जब भी किसी सहयोग और अनुभव की जरूरत होगी तो हम सभी सेवानिवृत्त पटवारी गोपाल चौहान का मार्गदर्शन लेंगे।