झाबुआ – विगत दिनों शहर के बस स्टैण्ड पर एक बीमार सांड जिसके सींग से सतत ख़ून बह रहा था । जो की होटल नरसिंह महारज के सामने खड़ा था । बस स्टैंट पर कंडक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी लाला ने देखा और वनवासी कल्याण परिषद के अध्यश मनोज अरोरा को फोन लगा कर सांड के बीमार होने की सूचना दी । सूचना मिलते ही मनोज अरोरा ने वैटनरी के उप संचालक डॉक्टर विलसन से संपर्क किया । डॉक्टर विल्सन ने भी बिना देरी किये डॉक्टर रमेश भूरिया और झाबुआ के पास गडवाडा ग्राम मे अपनी सेवा दे रहे उप संचालक डॉक्टर डावर को तत्काल बस स्टैण्ड भेजा । डॉक्टर रमेश भूरिया ने हाजी लाला से कहा ..कि सांड को कही बांध दो , ताकि सांड का सही ईलाज किया जा सके । तभी मनोज अरोरा ने नगर पालिका के सीएमओ एल.एस. डोडिया को फोन से संपर्क कर , सांड की तबियत ख़राब होने की जानकारी दी । तत्काल नगर पालिका सीएमओ ने नगर पालिका की टीम के अग्नि श्मक के प्रभारी सुशील वाजपई व टीम को भेजा । डॉ भूरिया व नपा टीम द्वारा सर्वप्रथम सांड को काबू किया गया । डा भूरिया ने घायल सांड को देखने पर बताया कि घाव बढ़ गया था और खून बह रहा था तथा थोडी सड़न भी नजर आ रही थी । डा भूरिया ने तत्काल बैल के घाव वाले हिस्से को डेटॉल आदि से साफ किया । इसके बाद ड्रेसिंग की गई । डॉक्टर भूरिया ने बताया कि संभवत: दो तीन ड्रेसिंग के बाद.यह बैल पूर्ण स्वस्थ हो जायेगा । सतत पिछले 5 दिनों से सुशील वाजपई अपनी देख रेख मै सांड का ईलाज करवा रहे हैं। इस प्रकार वनवासी कल्याण परिषद अध्यक्ष मनोज अरोरा ने मानवता का परिचय देते हुए घायल सांड को उपचार कराने में मदद की और मानवता का संदेश दिया । मनोज अरोड़ा ने डॉक्टर और नगरपालिका टीम मे सामंजस्य बैठाकर बैल का इलाज करने में मदद की । चूकि यदि समय पर इस बेल को इलाज नहीं मिलता तो सड़न बढने के बाद सांड को काफी तकलीफ और परेशानी होती । वही मनोज अरोरा ने सभी डॉक्टर और नगर पालिका सीएमओ व अग्निशमक के जिला प्रभारी सुशील वाजपई व पूरी टीम को धन्यवाद भी दिया ।
घायल बैल का समय पर इलाज और ड्रेसिंग होने पर ,अब वह स्वस्थ है इस पुनीत कार्य में डॉक्टर भूरिया और नगरपालिका की टीम का विशेष सहयोग रहा..।