धार 27 नवम्बर 2021/ आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता की जांच हेतु विभागीय अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों का सतत् भ्रमण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन एवं सहायक संचालक आय. एस. बुन्देल द्वारा बाल विकास परियोजना बदनावर क्रमांक 1 के आंगनवाड़ी केन्द्र उकालापाड़ा, बोरदा सालरीपाड़ा एवं बोरदा क्रमांक 6 धावड़ियाखो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र खुले पाये गये। निरीक्षित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित पाई गईं। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर स्व सहायता समूहों द्वारा नाश्ता एवं भोजन का गुणवत्तापूर्वक एवं नियमित वितरण नहीं किया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को समूहों से समय पर नाश्ता एवं भोजन लेकर हितग्राहियों को वितरण करने हेतु निर्देश दिये गये। निरीक्षण किये गये आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों का नियमित फॉलोअप करने एवं निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कर उन्हें सामान्य श्रेणी में लाने के निर्देश दिये गये। भोजन एवं नाश्ता प्रदाय नहीं करने वाले स्व सहायता समूहों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने एवं उनके देयकों से राशि काटी जाने हेतु परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये गये।