DHAR

घटिया हैण्डवॉश यूनिट निर्माण करने पर 15 ठेकेदारों पर 7 लाख 50 हजार रूपए का अर्थदण्ड रोपित

Published

on

धार 26 नवम्बर 2021/ जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ ने हैण्डवॉश यूनिट गुणवत्तापूर्ण बनाए जाने तथा दोषी ठेकेदारों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए थे। विभाग द्वारा घटिया हैण्डवॉश यूनिट निर्माण करने पर 15 ठेकेदारों को ब्लेक लिस्ट करने हेतु नोटिस जारी कर राशि 7 लाख 50 हजार रूपए का अर्थदण्ड रोपित किया गया है। साथ ही 3 उपयंत्री एवं 1 टी.पी.आय. को कारण बताओं सूचना पत्र भी जारी किया गया है।
नल योजना के क्रियान्वयन में विलंब करने पर ठेकेदार अभेद इन्फ्राबिल्ड प्रायवेट लिमिटेड अहमदाबाद एवं ठेकेदार एस.बी.सिंह श्योपुर को ब्लेक लिस्ट करने हेतु प्रस्ताव मुख्य अभियंता कार्यालय इंदौर में विचाराधिन है ।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग धार अंतर्गत 23330 नल जल योजना  अंतर्गत  घर-घर नल कनेक्शन प्रदाय किये गय है जिसका सत्यापन जनपद पंचायत के माध्यम से करवाया गया। वर्तमान में 22065 नल कनेक्शन से घरों में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है तथा 1265 नल कनेक्शन में समस्या होने के कारण जल प्रदाय नही हो पा रहा है जिस पर विभाग द्वारा इन्हें सुचारू जल प्रदाय हो सके इस हेतु आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है ।

Trending