झाबुआ

रामकृष्ण नगर (वार्ड नंबर 14 ) में जगह-जगह लग रहे है गंदगी के ढेर

Published

on

झाबुआ – शहर के वार्ड नंबर 14 रामकृष्ण नगर में सफाई के अभाव में या फिर सफाई कर्मचारी की लापरवाही के कारण वार्ड के कई हिस्सों में जगह जगह लग रहे हैं गंदगी के ढेर । शहर के सबसे पाश कॉलोनी कही जाने.वाली इस कॉलोनी में नियमित सफाई के अभाव में कॉलोनी के कई हिस्सों में और खुले पड़े प्लाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है शहर के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के पास भी खुली पड़ी जगह में सफाई के अभाव में गंदगी व्याप्त होती जा रही है । जिससे अब धीरे धीरे बदबू आने लग गई है और आसपास के रहवासी इस बदबू और गंदगी से परेशान होने लगे । उत्कृष्ट रोड से लगे फुटपाथ पर भी सफाई कर्मी द्वारा सफाई ही नहीं की जाती है कई बार इसकी जानकारी नगर पालिका को भी दी गई है । इस तरह की अनियमित सफाई और गंदगी को लेकर वार्ड पार्षद को भी इसकी जानकारी दी गई । वही नगर पालिका में स्वच्छता प्रभारी को भी इस तरह की अस्वच्छता को लेकर शिकायत भी की गई । लेकिन आज दिनांक तक ना तो सफाई कर्मी पहुंचा और न ही गंदगी की सफाई की गई । खुले पड़े प्लाटों पर भी बढ़ती गंदगी को लेकर नगर पालिका को उनके मालिकों को इसे इसकी सूचना देना होगी, ताकि इसको चारों ओर से कवर किया जाए । बढ़ती गंदगी बदबू और सफाई के अभाव में और इस तरह की लापरवाही के कारण ही झाबुआ स्वच्छता रैंकिंग में धीरे-धीरे पिछड़ रहा है । आमजनों की गंदगी की और स्वच्छता की समस्याओं को लेकर यदि इसी तरह नगरपालिका का रवैया रहा , तो आने वाले समय में स्वच्छता रैंकिंग में झाबुआ और भी पिछड़ता जाएगा । जिसको लेकर अब नगरपालिका को मंथन करना होगा और परिषद को भी ताकि एक स्वच्छ और सुंदर झाबुआ नजर आए । क्या वार्ड पार्षद और नगर पालिका इस अस्वच्छता को लेकर कोई सक्रियता दिखाएंगे या फिर यह गंदगी यू ही वाडवासियों को परेशान करती रहेगी …..?

Trending