झाबुआ

58 साल पहले रीलिज हुई थी फिल्म ओमिक्रोन वेरिएयेंट…..पूरे विश्व में हा -हा कार मचा रहा कोरोना का ओमिक्रोन वेरियेंट

Published

on


झाबुआ । कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर दुनियाभर के साथ ही देश, प्रदेश एवं जिले में भी दहशत का माहौल है । और अब भारत में भी ओमिक्रोन वेरिएंट को दो केस सामने आ गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर भी ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर जुड़ी कई जानकारी सामने आ रही है। ज्ञातव्य है कि इन दिनों ओमिक्रोन वायरस को लेकर चर्चाओं हमारा अंचल भी अछूता नही है तथा यह नाम सभी को एक दम नया लग रहा है । इस बारे में सोश्यल मीडिया एवं ट्वीटर पर ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर भी ऐसी जानकारी शेयर की गई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में एक फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है कि आज से 58 साल पहले 1963 में इटालियन फिल्म दी ओमिक्रोम वेरियेंट रिलीज हुई थी। इस फिल्म में फिल्म में दिखाया था, धरती के लोगों के शरीर पर एलियन का कब्जा। आनंद महिंद्रा बताया कि ओमिक्रॉन नाम की फिल्म तो बहुत पहले ही बन चुकी है। आनंद महिंद्रा ने जो फिल्म पोस्टर ट्वीट किया है, उसमें जानकारी दी गई है कि यह फिल्म साल 1963 में रिलीज हुई थी, जिसमें एलियन पृथ्वी वासियों के शरीर पर कब्जा कर लेते हैं, ताकि वे यहां के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकें। ज्ञातव्य है कि फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने भी शेयर किया था ये पोस्टर । उद्योगपति आनंद महिंद्रा के अलावा फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने भी फिल्म दी ओमिक्रोन वेरियेंट पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। साथ में रामगोपाल वर्मा ने कैप्शन में लिखा कि यह पोस्टर आपका सिर चकरा सकता है। यह फिल्म 1963 में ही आई है।
सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा पोस्टर
यह जानकारी सामने आने के बाद इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल यह एक साइंस फिक्शन मूवी थी, जिसमें एक एलियन इंसान का रूप लेकर धरती की चीजों को देखने आता है ताकि उसकी प्रजाति इस ग्रह पर कब्जा कर सके। इसी थीम पर साल 2013 में भी एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम द विजिटर फ्रॉम प्लेनेट ओमिक्रोन था। गौरतलब है कि ओमिक्रोम ग्रीक वर्णमाला का शब्द है, इसका उपयोग अतीत में कई जगहों पर किया गया है।

Trending