झाबुआ – शहर की उत्कृष्ट रोड से सटे मंडी परिसर में दीवार तोड़कर गुमटी लगाई गई है.संभवतः यह गुमटी मटन पार्लर के लिए आवंटित की गई है। जानकारी अनुसार इस तरह के मटन पार्लर आबंटन से कड़कनाथ का विक्रय किया जाना संभावित है और संभवत 4 और अन्य स्थानों पर भी मटन पार्लर खोले जाने की शासन की मंशा है लेकिन मंडी परिसर के जिस स्थान पर मटन पार्लर के लिए गुमटी लगी है उसके पास में जैन मंदिर व महादेव मंदिर है साथ ही उक्त स्थान पर गरबा व गणेश पांडाल की स्थापना भी की जाती है । इस तरह की मटन पार्लर को धार्मिक स्थानों के आस-पास आवंटन को लेकर जैन समाज और अन्य समाज में आक्रोश है वही आमजनों का कहना है कि इस तरह के मटन पार्लर को मंडी परिसर से हटाकर किशनपुरी क्षेत्र या अन्य क्षेत्र मे आवंटन किया जाए , जिससे आमजन की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे । वही शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के ओम प्रकाश शर्मा व समस्त जैन समाज ने इस तरह के मटन पार्लर को धार्मिक स्थानों के आस-पास स्थापित किए जाने का विरोध किया हैं । तथा प्रशासन से जनहित व धार्मिक भावनाओं को धयान मे रखकर , इस मंडी परिसर में आबंटित मटन पार्लर को अन्य स्थान पर स्थानांतरित हेतु शासन से मांग की है ।