झाबुआ

आओ पता लगाए :- नपा में वह कौन सी तिकड़ी (दलाल)है जो आवास योजना हितग्राहियों से किस्त खाते मे डालने के नाम पर ……कर रही हैं अवैध उगाही….?

Published

on

झाबुआ – देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब भोली भाली जनता के लिए आवास सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की । जिसका उद्देश्य देश मे गरीब और निर्धन लोगों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पक्का निर्माण या आवास उपलब्ध कराना । योजना बनाकर विभिन्न नगर पंचायत और नगर पालिकाओं के माध्यम से सर्वे कर पात्र हितग्राहियों की सूची बनाकर आवास योजना स्वीकृत की गई । लेकिन झाबुआ नगर पालिका में इस तरह की सूची बनाने के नाम पर पूर्व में दो कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार का वह तांडव मचाया, जिसमें जिन जिन पात्र हितग्राहियों को आवास योजना स्वीकृत की गई , सर्वप्रथम स्वीकृति हेतु राशि की मांग की गई व राशि नहीं देने पर योजना के लिए बनाई गई लिस्ट में से नाम काटने की बात भी कही गई । पूर्व में इन दो कर्मचारियों ने आवास योजना स्वीकृति के लिए पात्र हितग्राहियों से करीब ₹5000 से लेकर ₹12000 तक प्रति हितग्राही से वसूले । कुछ माह पूर्व करीब 500 लोगों की सूची भी आवास योजना स्वीकृति हेतु उपलब्ध थी । स्वीकृति हेतु इन कर्मचारियों ने उक्त सूची अनुसार सभी पात्र हितग्राहियों को फोन लगाकर आवास योजना में नाम सम्मिलित होने के लिए सूची में पात्रता पाने के लिए राशि की मांग की गई । कई गरीब जनों ने मकान के सपने को साकार होते देखकर यह राशि खुशी खुशी दी । और कुछ हितग्राहियों ने इसका विरोध भी किया , लेकिन बात नहीं बनी । इसके बाद कुछ समय तक शासन द्वारा.कोरोना काल के दौरान बजट की उपलब्धता नहीं. होने पर हितग्राहियों को किस्त नहीं दी गई । जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में व शहरी क्षेत्रों में हितग्राहियों को काफी परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ा । लेकिन अब पुनः आवास योजना हेतु बजट उपलब्ध होने पर आज नगर पालिका में तीन व्यक्तियों की एक तिकड़ी ने उसी सूची अनुसार लोगों से खातों में राशि डालने के लिए फोन लगाना शुरू किए हैं और खाते में राशि डालने के लिए राशि की मांग लगातार की जा रही है । यह तिकड़ी हितग्राहियों के आवास निर्माण स्थल पर भी जाकर फोटो खींचकर किस्त खाते मे डालने की बात कहकर राशि की मांग कर रहे है । पूर्व में आवास योजना स्वीकृती हेतु और किस्त खाते में डालने हेतु राशि ली जा चुकी थी । लेकिन अब.पुन: राशि की मांग कर रहे है किसी हितग्राही की आवास योजना की दूसरी किस्त है तो किसी की तीसरी किस्त है । वही पूर्व के दो दलालों में से एक दलाल ने अवैध उगाही कर कार भी खरीद ली । और जब यह तिकड़ी पुन हितग्राहियों से राशि की मांग कर रहे है और तर्क भी दे रहे हैं कि साहब को भी देना पड़ता है । जब हमने इस बात की तहकीकात की तो यह तिकड़ी साहब को कोई राशि भी नहीं देती है और साहब के नाम पर गरीब हितग्राहियों से बेखौफ लगातार उगाही कर रही है । और साहब को बदनाम कर रही है । वहीं शासन की आवास योजना को भ्रष्टाचार के माध्यम से पलीता लगाने में भी डर नहीं रही है । जिससे जनता सरकार को कोसती हुई नजर आ रही है । आओ पता लगाएं नगरपालिका में वह कौन सी तिकड़ी है जो आवास योजना के पात्र हितग्राहियों से आवास योजना की राशि खाते मे डालने के नाम पर लगातार उगाही कर रही है….।।? क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर इस तरह के दलालों पर कोई कार्रवाई करेगी या फिर यह तिकड़ी पात्र हितग्राहियों से यू ही उगाही करती रहेगी……?

आने वाली खबर हमें हम आपको बताएंगे कि यह कौन सी तिकड़ी है और कौन से दलाल है जो आवास योजना के पात्र हितग्राहियों से राशि की मांग कर रहे हैं । इन तीनों दलालों के फोटो और संपूर्ण बायोडाटा अगली खबर मे प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे……।

Trending