झाबुआ

भैया गाड़ी रोको….. वाहन का रजिस्ट्रेशन ,बीमा बताएं …लाइसेंस भी…..मास्क क्यों नहीं पहना ……पुलिस का चेकिंग अभियान

Published

on

झाबुआ – भैया गाड़ी रोको …..वाहन का रजिस्ट्रेशन ,बीमा और लाइसेंस.भी बताएं …….आपने मास्क क्यों नहीं पहना । इस तरह के विभिन्न प्रश्न , झाबुआ पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान विभिन्न वाहन चालकों से पूछें । पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशानुसार थाना प्रभारी झाबुआ सुरेंद्रसिंह गडरिया के नेतृत्व में झाबुआ पुलिस ने आज सुबह कोतवाली परिसर के बाहर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया । इस दौरान रोड पर आवागमन करने वाले कई वाहन चालकों से पुलिस ने वाहनों से संबंधित रजिस्ट्रेशन, बीमा व लाइसेंस आदि की जानकारी ली । चेकिंग के दौरान कई वाहन चालकों के पास वाहनों के कागजात नहीं पाए जाने पर चालानी कार्रवाई भी की गई । दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठने पर भी पुलिस ने इस अभियान के दौरान चालानी कार्रवाई की । साथ ही पुलिस द्वारा विभिन्न वाहन चालको को निर्धारित गति अनुसार ही वाहन चलाने की समझाइश भी दी । कई वाहन चालको के पास वाहनों से संबंधित संपूर्ण कागजात होने पर उन्हें बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया । साथ ही साथ पुलिस ने सभी वाहन चालकों को मास्क का उपयोग करने की बात भी कही । पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान करीब 42 वाहनों के चालान बनाकर ₹11000 शुल्क भी वसूला । इस चालानी कारवाई में उपनिरीक्षक महावीर वर्मा ,उपनिरीक्षक हीरालाल मालीवाड़ , आरक्षक महेंद्र , जितेंद्र पुरी , आशीष , जितेंद्र दोहरे , कड़कसिंह मेडा , आरक्षक सावित्री , केला आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।

वाहनों से संबंधित चेकिंग अभियान जारी रहेगा और नियमानुसार कारवाई भी की जावेगी ।।

सुरेंद्रसिंह गडरिया , थाना प्रभारी झाबुआ।

Trending