झाबुआ

शासकीय महाविद्यालय खेल मैदान पर भवन निर्माण से सिकुड़ता जा रहा मैदान …..खेल प्रेमी और विद्यार्थी परेशान……

Published

on

झाबुआ – शासकीय महाविद्यालय खेल मैदान पर भवन का निर्माण लगातार किया जा रहा है । इस मैदान के चारों ओर भवन निर्माण होते जा रहे हैं जिससे विद्यार्थियों को खेलने के लिए जगह की उपलब्धता कम नजर आ रही है साथ ही साथ स्टेडियम बन जाने के कारण भी खेल मैदान की अत्यधिक जगह इस स्टेडियम को लेकर गिरी हुई है उसके बाद इस तरह के अन्य भवनों का निर्माण किया जाना खेल प्रेमियों के लिए और विद्यार्थियों के लिए कहीं ना कहीं परेशानी का सबब बना हुआ है लगातार हो रहे भवन निर्माण के कारण खेल मैदान अब धीरे-धीरे सिकुड़ता जा रहा है और खेल प्रेमियों के लिए विभिन्न खेलों के लिए जगह कम नजर आने लगी है जिससे विशेष रूप से विद्यार्थियों में इसको लेकर आक्रोश भी देखने को मिल रहा है जो खेल प्रतिभाओं को बरसों से यहां खेल मैदान आगे बढ़ा रहा है इसी मैदान पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हर साल होती हैं जिसमे स्कूल शिक्षा विभाग की समस्त खेल प्रतियोगिताये खेल एवं युवक कल्याण विभाग व महाविद्यालय की समस्त गतिविधियां यहीं से संचालित होती है यह कॉलेज का ह्रदय कहा जाता है मैं सभी झाबुआ की स्वयंसेवी संस्थाओं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ,समस्त राजनीतिक दलों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व समाचार एजेंसी पत्रकार बन्धुओं,खेल प्रेमी जनता सभी से आग्रह करता हूं कि इस मैदान को हमारे आने वाली पीढ़ियों के खेलने के लिए और सुरक्षित खेल गतिविधियों के लिए मैदान को बचाया जाए।

Trending