धार, 14 दिसंबर 2021/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि जिले में आगामी 2 दिवस में तीन रेक पाईन्ट से चार रेक से यूरिया उर्वरक प्राप्त होगा जिसमें से दो रेक से 1225 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक आवंटित किया गया है। शेष दो रेक से भी आवंटन शीघ्र प्राप्त होगा। इसके साथ ही जिले में निजी एवं सहकारिता क्षेत्र में 3279 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है तथा डीएपी, एनपीके एवं एमओपी 5544 मेट्रिक टन उपलब्ध है। इसके साथ ही वर्तमान में सिंगल सुपर फास्फेट जिले में 8835 मेट्रिक टन उपलब्ध हैं एवं जिले में अभी तक नैनो यूरिया की 10000 बोटल प्राप्त हुई है। जिनमें से 4900 बोटल का वितरण हो चुका है। किसानो से अनुरोध किया है कि दानेदार यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया का छिड़काव करें एवं राशि की बचत करें।
उन्होंने बताया कि जिले में कालातीत एवं ओवरड्यू किसानों को सुगमता से उर्वरक प्राप्त करने की दृष्टि से कुल 12 केन्द्र नगद वितरण हेतु चालु किये गये हैं। जिससे किसानों को निर्धारित मात्रा में यूरिया, डीएपी एवं काम्पलेक्स उर्वरक दिया जा रहा है।किसानो से अपील की गई हैं कि वर्तमान में आवश्यकता के अनुरूप ही उर्वरक प्राप्त करे। आगामी दो दिवस में उर्वरक शीघ्र प्राप्त हो रहा है । साथ ही ऐसे किसान भाई जिन्होंने प्याज लहसुन की फसल लगाई हैं वे किसान भाई 20:20:0 एवं केल्शियम नाईट्रेट उर्वरक का उपयोग करें जिससे कंद का आकार गुणवत्ता एवं उत्पादन में वृद्धि होगीl