अलीराजपुर

कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने दो एम्बुलेन्स को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना परिवार एजुकेषन सोसायटी द्वारा प्रदाय एम्बुलेन्स से निःषुल्क स्वास्थ्य परिवहन सुविधा मिलेगी

Published

on

अलीराजपुर, 14 दिसंबर 2021 – परिवार श्री राम कृष्ण विवेकानंद सेवा कुटीर (परिवार एजुकेषन सोसायटी ) द्वारा प्रदाय दो एम्बुलेन्स को कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने उक्त एम्बुलेन्स की सुविधाओं का अवलोकन भी किया। उक्त एम्बुलेन्स में व्हील स्टैचर, फस्ट एड बाक्स उपलब्ध है। साथ आक्सीजन सिलेन्डर स्थापित किये जाने की व्यवस्था भी उक्त वाहन में उपलब्ध है। उक्त सोसायटी द्वारा अब तक जिले में तीन एम्बुलेन्स प्रदाय की गई है। जोबट, कट्ठीवाडा एवं उदयगढ क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के आमजन को उक्त एम्बुलेन्स से निःषुल्क स्वास्थ्य परिवहन की सेवा उपलब्ध होगी। संस्था द्वारा जिले में अब तक तीन एम्बुलेन्स प्रदाय की गई है। इस अवसर पर संस्था के जिला समन्वयक श्री अजय देवडा एवं श्री गोलू आस्के ने बताया परिवार एजुकेषन सोसायटी द्वारा अब तक तीन एम्बुलेन्स जिले को प्रदाय की गई है। उक्त एम्बुलेन्स टोल फी नंबर 9303291691 है। इसके माध्यम से दूरस्थ ग्रामीण अंचल के ग्रामीणों को उक्त एम्बुलेन्स से निःषुल्क स्वास्थ्य परिवहन की सेवा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया इस एम्बुलेन्स पर चालक-परिचालक, ईधन आदि का खर्च सोसायटी द्वारा वहन किया जाएगा।

Trending