अलीराजपुर

चन्द्रषेखर विज्ञान पार्क की प्रषासन एवं संचालन समिति की बैठक आयोजित

Published

on

अलीराजपुर, 14 दिसंबर 2021 – कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार चन्द्रषेखर साइंस पार्क अलीराजपुर की प्रषासन एवं संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांषी भंवर ने की। बैठक में चर्चा उपरान्त उक्त निर्णय लिये गए कि पीएससी परीक्षा की तैयारियों हेतु सुपर 60 कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की विषेष कक्षाएं संचालित की जाए। चन्द्रषेखर विज्ञान पार्क भवन की दीवारों पर विद्यार्थियों के द्वारा वाॅल पेन्टींग करते हुए पिथोरा, जनजातीय कला संबंधित चित्रकारी उकेरने का कार्य किया जाए। उक्त कार्य हेतु इच्छुक विद्यार्थी अपने संस्था प्राचार्य के माध्यम से अपने नाम पहुंचाएंगे। साइंस पार्क में चलित माॅडल तैयार किये जाने हेतु आईटीआई, पोलिटेक्नीक के विद्यार्थी को सहभागी बनाने के दिषा निर्देष दिए गए। जिसके तहत आईटीआई एंव पोलीटेक्टनीक के विद्यार्थी नियमित रूप से सप्ताह में दो दिन साइंस पार्क की देखरेख हेतु कार्य में सहयोग करेंगें। साथ ही साइंस पार्क स्थित गार्डन को विकसित करने हेतु कृषि, उद्यानिकी, महाविद्यालय, डाईट, केवीके के संयुक्त प्रयासों से गार्डन विकसित करने हेतु आवष्यक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सेवानिवृत षिक्षाविद श्री अरविंन्द गेहलोंद, श्री मदनमोहन जाटव, पोलीटेक्नीक प्राचार्य श्री बीएस जमरा, आईटीआई प्राचार्य श्री अजयसिंह तडवाल, कृषि वैज्ञानिक डाॅ. आरके यादव, नवोदय विद्यालय से श्री एनके कुमावत, डीडीए कृषि श्री एसएस चैहान, डीडीए आत्मा श्री डीएस मौर्य सहित अन्य उपस्थित थे।
………………

Trending