झाबुआ

प्रदेष सरकार द्वारा पेंषनरों को दी गई 5 प्रतिषत डीआर वृद्धि पर किया आभार व्यक्त

Published

on

 

झाबुआ । लम्बी जद्दोजहद के बाद प्रदेश के 5 लाख से अधिक पेंशनरों को आखिरकार प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने 5 प्रतिशत कीी दर से महंगाई राहत की स्वीकृति प्रदान की है। वह भी माह अक्तुबर 2021 से ही । इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला पेंशनर एसोसिएशन झाबुआ के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर एवं जिला प्रचार सचिव राजेन्द्रकमार सोनी ने बताया कि प्रदेश की सरकार बिना आन्दोलन या बार बार ज्ञापन निवेदन के बाद ही सुनती है। श्री राठौर एवं सोनी ने बताया कि 13 दिसम्बर को प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के बाद छत्तीसगढ सरकार की सहमति प्राप्त करने के बाद ही पेंशनरों को जो 5 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी है, उसके लिये पेंशनर्स सरकार का आभार व्यक्त करते है। चाहे हमे अभी भी केन्द्र से कम दिया जारहा हो । ज्ञातव्य है कि प्रदेश की सरकार ने अपने पेंशनरों को 13 अक्तुबर को जारी आदेश में 1 अक्तुबर 2021 से पेंशन और परिवार पेंशन जो नवम्बर माहकी पेंशन से देय होगी, से छटवें वेतनमान में 10 प्रतिशत की दर से तथा सातवे वेतनमान में 5 प्रतिशत से महंगाई राहत देने के आदेश जारी किये है । इस प्रकार छटवें वेतनमान में अब 164 प्रतिशत तथा सातवें वेतनमान में पेंशन लेने वाले कर्मियों को 17 प्रतिशत महगांई राहत दी जावेगी । राज्य सरकार ने 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाइ्र्र राहत देने की घोषणा से बुजुर्ग पेंशनरों को भी लाभ मिलेगा। जिला पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री द्वारा समन्वय से 21-10-2021 को आदेश के परिपालन में जारी किया है अतः प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए पेंशनरों को 5 प्रतिशत की दर से लाभ दिये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

प्रदेष सरकार द्वारा पेंषनरों को दी गई 5 प्रतिषत डीआर वृद्धि पर किया आभार व्यक्त
झाबुआ । लम्बी जद्दोजहद के बाद प्रदेश के 5 लाख से अधिक पेंशनरों को आखिरकार प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने 5 प्रतिशत कीी दर से महंगाई राहत की स्वीकृति प्रदान की है। वह भी माह अक्तुबर 2021 से ही । इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला पेंशनर एसोसिएशन झाबुआ के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर एवं जिला प्रचार सचिव राजेन्द्रकमार सोनी ने बताया कि प्रदेश की सरकार बिना आन्दोलन या बार बार ज्ञापन निवेदन के बाद ही सुनती है। श्री राठौर एवं सोनी ने बताया कि 13 दिसम्बर को प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के बाद छत्तीसगढ सरकार की सहमति प्राप्त करने के बाद ही पेंशनरों को जो 5 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी हैए उसके लिये पेंशनर्स सरकार का आभार व्यक्त करते है। चाहे हमे अभी भी केन्द्र से कम दिया जारहा हो । ज्ञातव्य है कि प्रदेश की सरकार ने अपने पेंशनरों को 13 अक्तुबर को जारी आदेश में 1 अक्तुबर 2021 से पेंशन और परिवार पेंशन जो नवम्बर माहकी पेंशन से देय होगीए से छटवें वेतनमान में 10 प्रतिशत की दर से तथा सातवे वेतनमान में 5 प्रतिशत से महंगाई राहत देने के आदेश जारी किये है । इस प्रकार छटवें वेतनमान में अब 164 प्रतिशत तथा सातवें वेतनमान में पेंशन लेने वाले कर्मियों को 17 प्रतिशत महगांई राहत दी जावेगी । राज्य सरकार ने 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगार्इ्र राहत देने की घोषणा से बुजुर्ग पेंशनरों को भी लाभ मिलेगा। जिला पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री द्वारा समन्वय से 21.10.2021 को आदेश के परिपालन में जारी किया है अतः प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए पेंशनरों को 5 प्रतिशत की दर से लाभ दिये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Trending