झाबुआ

झाबुआ के रोहीदास मार्ग में मोड़ पर एक व्यक्ति ने नाली के किनारे अतिक्रमण कर लगाई गुमटी, आसपास के रहवासियों ने की नगरपालिका को शिकायत, पूर्व में भी यहां से गुमटी हटाई जा चुकी है

Published

on


झाबुआ। शहर के रोहीदास मार्ग मंे 14 दिसंबर की मध्य रात्रि एक व्यक्ति ने सड़क किनारे एवं नाली से सटकर गुमटी लगाकर अतिक्रमण किया। जिसकी शिकायत आसपास के रहवासियों ने करते हुए नगरपालिका को इस मामले से अवगत करवाया। बताया जाता है उक्त व्यक्ति ने पूर्व में भी यहां गुमटी लगाकर अतिक्रमण किया था, लेकिन जागरूक नागरिकों की शिकायत पर नपा एवं राजस्व अमले ने हटवा दिया था।
अब पुनः संबंधित व्यक्ति द्वारा यहां नगरपालिका की सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण करने की नियत से गुमटी लगाई गई है। ज्ञातव्य रहे कि जहां गुमटी लगाई गई है, वह सरकारी जमीन होकर वहां पूर्व में नगरपालिका का प्लास्टिक का बाथरूम लगा होने के साथ ही राह चलते लोग इस जगह का उपयोग सुविधा घर के रूप में करते है। उक्त जगह पर गुमटी के पास नाली पर एक ठेलागाड़ी भी लगाई गई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति की पहले से ही आगे एक गुमटी लगी हुई है। डबल जमीन रोकने के प्रयास से यह अतिक्रमण फिर से किया गया है।
इनका कहना है
– इस संबंध में जानकारी के लिए नगरपालिका सीएमओ से मोबाईल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
एलएस डोडिया, सीएमओ, नगरपालिका झाबुआ।
– मुझे इस संबंध में आसपास के रहवासियों ने अवगत करवाया है। मेरे द्वारा नगरपालिका को कार्रवाई हेतु सूचित किया गया है।
नरेन्द्र राठौरिया, वार्ड पार्षद।

Trending