झाबुआ

कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने जिले के विभिन्न टीकाकरण सेंटरों का निरीक्षण किया, आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Published

on

मैदानी अमले के पास ड्यूलिस्ट नहीं होने पर संबंधित क्षेत्र के जनपद सीईओ, तहसीलदार, बीएमओ को शोकाज नोटिस के निर्देश
अलीराजपुर 15 दिसंबर 2021 – कलेक्टर श्री मनोज पुष्प में आज जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं टीकाकरण सेन्टरों का सघन दौरा किया। उन्होंने टीकाकरण सेंटरों के साथ-साथ एवं पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर मतदान केंद्रों एवं जनपद स्तरीय निर्वाचन सामग्री वितरण स्थलों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैदानी अमले को 16 दिसंबर 2021 को टीकाकरण के महा अभियान के तहत टीकाकरण की प्रगति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने संबंधी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कई जगह निरीक्षण में पाया कि मैदानी अमले के पास टीकाकरण के सेकंड डोज हेतु ड्यूलिस्ट उपलब्ध नहीं है, इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सोंडवा एवं कट्ठीवाड़ा के जनपद सीईओ, बीएमओ एवं तहसीलदार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री पुष्प ने उमराली, सोंडवा, वालपुर, कुलवट, चांदपुर, सोरवा, फुलमाल एवं कट्ठीवाड़ा में टीकाकरण सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैदानी अमले को टीकाकरण के लिए प्रयासों हेतु प्रोत्साहित करते हुए संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण की प्रगति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री पुष्प ने कट्ठीवाडा में पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर जनपद स्तरीय सामग्री वितरण हेतु निर्धारित किये जाने वाले स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देष देते हुए बेहतर ले आउट के माध्यम से कार्य संपादन के निर्देष दिए। उक्त दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संस्कृति जैन सहित संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, बीईओ, बीआरसी, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Trending