मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु नाम निर्देशन पत्र जिला पंचायत सदस्य हेतु अभ्यर्थियां द्वारा प्राप्त किए ग
झाबुआ 15 दिसंबर 2021। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जिसमें त्रि-स्तरीय पंचायतों के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य हेतु नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर प्राप्त किए गए। आज दिनांक 15 दिसंबर 2021 (बुधवार) को प्रथम एवं द्वितीय चरण हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाने थे। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक पेटलावद के जिला पंचायतों के सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र प्रथम चरण में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 अजजा (मुक्त), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 (अनारक्षित मुक्त), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 अजजा (महिला) इसी तरह द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक थांदला एवं मेघनगर में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-07 अजजा (महिला), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 अजजा (मुक्त), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 अजजा (मुक्त), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 अजजा (महिला), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 अजजा (मुक्त) थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नाम निर्देशन जिला पंचायत सदस्य प्रथम चरण पेटलावद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जिसमें आज श्री कलसिंह पिता श्री मेहजी भूरिया ग्राम उन्नाई तहसील पेटलावद वार्ड क्रमांक-13, श्री प्रकाश डामोर पिता श्री थावरिया डामोर ग्राम पंचायत मोहनकोट तहसील पेटलावद वार्ड क्रमांक-12, श्री ईश्वरलाल गरवाल पिता श्री वेसिया जी करवार ग्राम पंचायत मांडन तहसील पेटलावद वार्ड क्रमांक-13 एवं द्वितीय चरण थांदला एवं मेघनगर हेतु श्रीमती सुषमा पति श्री राजेश वसुनिया ग्राम नाहरपुरा खेजडा नवापाडा वार्ड क्रमांक-8, श्री राजेश वसुनिया पिता श्री गुण्डिया वसुनिया ग्राम नाहरपुरा खेजडा नवापाडा वार्ड क्रमांक-8, श्रीमती शांति पति तोलसिंह भूरिया ग्राम दौलतपुरा तहसील थांदला वार्ड क्रमांक-7, श्री संजय निनामा पिता श्री रामसिंह निनामा ग्राम खवासा पोस्ट खवासा तहसील थांदला वार्ड क्रमांक-9, श्री कालूसिंह पिता श्री बापूसिंह नलवाया ग्राम खालखण्डी तहसील मेघनगर वार्ड क्रमांक-9 इस तरह कुल 08 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त किए गए हैं।
आज प्रातः 10.30 बजे से नाम निर्देशन अभ्यर्थियों द्वारा अपर कलेक्टर एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.एस.बघेल से प्राप्त किए गए थे। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारिख प्रथम एवं द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु 20 दिसंबर 2021 सोमवार को प्रातः 10.30 से अपरान्ह 3.30 बजे तक निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) प्रथम एवं द्वितीय चरण में 21 दिसंबर मंगलवार प्रातः 10.30 बजे से प्रारम्भ होगी। अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण में नाम वापस लेने की तारिख 23 दिसंबर 2021 गुरूवार अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतिकों का आवंटन प्रथम एवं द्वितीय चरण में 23 दिसंबर 2021 गुरूवार को अभ्यर्थी से नाम वापसी के ठीक बाद होगा। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री जे.एस.बघेल, निर्वाचन का स्टॉफ श्री रणजीत मिश्रा, श्री जान भूरिया, सुश्री कुसुम कनेश उपस्थित थे।