झाबुआ

पार्टी अनुशासन के विरुद्ध काम करने वाली सायरा खान को 6 वर्ष के लिये भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से किया गया निष्कासित ।

Published

on

जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने जारी किये आदेश

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिसे केडरबेस्ड पार्टी के रूप में देश ही नही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है। जहां कार्यकर्ताओं को देव तुल्य माना जााता है एवं पार्टी में अनुशासन का पालन करते हुए भाजपा संगठन के निर्देशो के अनुरूप कार्य करने की बाध्यता होती है। पार्टी में अनुशासनहीनता को नजर अंदाज नही किया जाता है । पार्टी में आतरिक लोकतांित्रक तरिके से प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी बात संगठन के समक्ष रखने की सीख दिये जाने के बाद भी यदि कोई पार्टी लाईन से हट कर अनुशासनहीतना करता है तो निश्चित ही उसे पार्टी बाहर का रास्ता भी दिखा देती है तथा चेतावनी एवं समझाईश देने के बाद भी यदि कोई समझने को तैयार नही होता है तो उसे पार्टी से निष्कासित करने का अधिकार भी पार्टी को होता हे । इसी कडी में गुरूवार को जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के विरुद्ध बार बार समझाईश के बाद भी अपने रूख में बदलाव नही करने तथा अनुशासनहीनता की हदे पार करने को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की सदस्या श्रीमती सायरा खान को भारतीय जनता पार्टी से 6 साल के लिये निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया । प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा को लिखे पत्र में जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने उल्लेखित भी किया है कि श्रीमती सायरा खान निवासी झाबुआ द्वारा लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामील रहने एवं कई बार भाजपा संगठन द्वारा सचेत करने भी इनकी कार्यप्रणाली में कोर्इ्र सुधार नही आने पर इन्हे भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षो के लिये निष्कासित किया जाता है ’’ श्री नायक ने कहा कि भाजपा संगठन हमेशा ही अनुशासन एवं भाजपा के संविधान के अनुसार ही कार्य करता आया है । और भविष्य में भी इसी सिद्धांत पर चलता रहेगा । उन्होने आगाह किया कि संगठन से उपर कोई नही होता है और संगठन के निर्देशो का पालन करना प्रत्येक कार्यकर्ता का नैतिक दायित्व होता है ।

Trending